Vivo V30 5G: वीवो कंपनी जल्द ही अपने 2 नए 5G फोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी। ऑफिशल लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आया है। जो इस आर्टिकल में बताए गए हैं, फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
Vivo V30 5G: विवो S18 5G का री-ब्रांड हो सकता है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग 5G फोन विवो S18 5G का री-ब्रांड हो सकता है? फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा और फोन में सेंटर पोजीशन पंच-होल कट आउट मिलेगा, सेल्फी कैमरा के लिए और अल्ट्रा नैरो बैजल भी मिलेगी।
हवा से बातें करेंगी Tata की इलेक्ट्रिक कार, स्पेशल फीचर्स के साथ मार्किट में मचाएगी खलबली।
पोर्ट्स और बटन?
फोन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड में दिए जाएंगे। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वेंट्स, सिम ट्रे सेक्शन और प्राइमरी माइक्रोफोन बॉटम साइड में दिया जाएगा। जो दूसरे वेंट्स है स्पीकर के लिए और सेकेंडरी माइक्रोफोन टॉप साइड में मिलेगा।
80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 3D कर्व्ड डिजाइन
ग्लोबल मॉडल के अंदर 12GB रैम और इसके साथ 12GB की ही वर्चुअल रैम, 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 3D कर्व्ड डिजाइन मिलेगा। फोन ओशियन ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर में ऑफर किया जाएगा। फोन में 5,000 mAh की बैटरी भी मिलेगी।
कम कीमत में खरीदें Maruti WagonR की शानदार कार, कीमत कम फीचर्स ज्यादा।