नई दिल्ली: Vivo V29e Launch: पिछले काफी समय से Vivo के एक नए फोन को लेकर खबरें लीक हो रही थीं। Vivo V29e के कलर से लेकर डिस्प्ले तक कई डिटेल्स लीक हुई थीं। लेकिन अब सारी डिटेल्स से पर्दा उठ चुका है। Vivo V29e में 256 जीबी तक स्टोरेज, 5000 एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है। इस फोन के वेरिएंट्स की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं।
Vivo V29e Price in India
वहींं इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। ये आर्टिस्टिक रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में मौजूद हैं।
इस Vivo फोन की आज से प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिसे 7 सितंबर को सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत सभी रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे।
ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर से मोबाइल खरीदने पर HDFC और SBI कार्ड से 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से प्री-बुक करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक भी मिलेगा।
Vivo V29e Specifications or Features Detail
Vivo के इस हैंडसेट में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 का है। यह मल्टी-टच फीचर के साथ आता है और प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ये एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मौजूद है।