नई दिल्ली: वीवो ने अपनी नई V सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया था। इसके तहत Vivo V29 और Vivo V29 Pro लाया गया था। कई लोग इसके आने का इंतजार का कर रहे हैं और खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आज से इस स्मार्टफोन की सेल को शुरू कर दिया गया है। इस सेल में आप अच्छी खासी छूट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
तगड़ी छूट के साथ Vivo V29 Pro खरीदें
कंपनी ने Vivo V29 Pro को दो वेरिएंट – 8GB+256GB और 12GB+256GB में पेश किया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 12GB रैंम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है। आप इसे दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में खरीद सकते हैं। आप यह स्मार्टफोन कंपनी के ई-स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यहां पर इस स्मार्टफोन पर 3500 रुपये की छूट दी जा रही है। यूजर्स को यह डिस्काउंट पाने के लिए SBI या HDFC के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
Vivo V29 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Vivo V29 Pro सरीज में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर की बात करें तो डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 12GB रैंम के साथ आता है, जिसमें 8GB का एक्सटर्नल रैम भी मिलता है। इसके बाद कुल रैम 20GB तक हो जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V29 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का Eye AF ग्रुप फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 50 मिनट 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।