DSLR की खटिया खड़ी कर देगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी,देखे कीमत और फीचर्स।

वीवो ‘वी29’ सीरीज की शुरूआत करते हुए कंपनी ने आज अपना नया मोबाइल फोन Vivo V29 Lite 5G पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में उतारा गया है। जो V29 series का पहला डिवाईस है। इस लाइट मॉडल के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone का शानदार डिस्प्ले

वीवो मोबाइल के डिस्प्ले की बात करे तो Vivo V29 Lite 5G मोबाइल में आपको कर्व्ड Edge के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेंगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone का स्टोरेज

वीवो मोबाइल में प्रोसेसर के लिए Vivo V29 Lite 5G मोबाइल को 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Vivo V29 Lite 5G मोबाइल फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फिजिकल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी सपोर्ट करेंगा।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone का तगड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम

वीवो ने अपने Vivo V29 Lite 5G फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च करेंगा। जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। वीवो कंपनी के अनुसार वीवो फोन को 2 साल की Android ओएस अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी। Vivo V29 Lite 5G फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस पर भी अपडेट होगा।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के लिए वी29 लाइट 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट मिलेंगा। इसमें ओआईएस सपोर्ट वाला 64 megapixel प्राइमरी सेंसर + 2 megapixel डेफ्थ सेंसर + 2 megapixel का लेंस शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वीवो स्मार्ट फोन में 16 megapixel फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone की दमदार बैटरी

वीवो मोबाइल में आपको पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेंगी। जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेंगा। Vivo V29 Lite 5G मोबाइल में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी मिल सकता है।

Vivo V29 Lite 5G Smartphone की कीमत

Vivo V29 Lite 5G में कीमत की बात की जाये तो Vivo मोबाइल में 8 जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत CZK 8499 यानी 31,900 रुपये के करीब है। वी29 लाइट 5जी को Dark Black और Summer Gold कलर में देखने को मिलेंगे। आपको बतादे वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर तो नए वीवो वी29 लाइट 5जी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment