Vivo ला रहा है अपना शानदार लुक वाला स्मार्टफोन, 50MP का सेल्फी कैमरा और साथ में कलर बदलने वाला फीचर्स भी शामिल।

Vivo अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे में जानकारी निकल के आ रही है की Vivo V29e को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए वीवो इंडिया वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लाइव कर दिया गया है. इसमें फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को देखा जा सकता है. खासतौर पर अभी कैमरा फीचर्स को ज्यादा हाइलाइट किया गया है. Vivo V29e में डुअल रियर कैमरे के साथ कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.

Vivo V29e कलर चेंज होने वाला स्मार्टफोन

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक फोन के चारों ही तरफ काफी पतले बेजल्स दिए गए हैं. वहीं, फोन के बैक पैनल में कलर-चेंजिंग ग्लास पैनल मिलेगा. इसे टीजर में आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है. हालांकि, कलर चेंज वाली टेक्नोलॉजी आर्टिस्टिक रेड वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव होगी.

Vivo V29e में मिलेंगा तगड़ा कैमरा

कैमरे का देखा जाये तो Vivo V29e के लिए जारी किए गए टीजर पेज के मुताबिक इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा. साथ ही यहां OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का भी सपोर्ट होगा. सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा.

Vivo V29e के धासु स्पेसिफिकेशन

आपको बता दे की लीक्स के मुताबिक ये फोन Snapdragon 480 5G या Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर, Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13, 4,600mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. बताया गया है कि 58.7-डिग्री स्क्रीन कर्वेचर के साथ 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में ये फोन सबसे पतला 3D कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन होगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment