Oppo को चुनौती देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा क्वालिटी और चार्मिंग लुक से लड़कियों का धड़का देंगा दिल, देखे कीमत । Vivo S12 Series के अंतर्गत Vivo S12 और Vivo S12 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है, आइए आपको वीवो एस12 प्रो स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo S12 Pro Smartphone Display Quality Details
डिस्प्ले की बात करे तो Vivo S12 Pro शानदार स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिजॉल्यूशन 2376 × 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। फोन एचडीआर10 प्लस सर्टिफाइड है और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेंगी।
Vivo S12 Pro Smartphone Internal Storage Details
प्रोसेसर की बात करे तो Vivo S12 Pro मोबाइल की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी77 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलेगा।
Vivo S12 Pro Smartphone Amazing Camera Quality Details
कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Vivo S12 Pro मोबाइल के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 megapixel प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 megapixel अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 megapixel मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50 megapixel का कैमरा सेंसर कैमरा देखने को मिलेगा।
Vivo S12 Pro Smartphone Battery
वीवो मोबाइल में पावर के लिए Vivo S12 Pro मोबाइल में तगड़ी बैटरी देखने को मिलेंगी। वीवो मोबाइल में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी देखने को मिलेंगी।
Vivo S12 Pro Smartphone Features Details
फीचर्स की बात करे तो Vivo S12 Pro smart फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है लेकिन इस फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है। हैंडसेट में 4जी, 5जी, डुअल-सिम सपोर्ट, VoLTE, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और डुअल-बैंड वाई-फाई 6 802.11 एसी सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Vivo S12 Pro Smartphone Price
कीमत की अगर बात करे तो वीवो मोबाइल के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 3399 (लगभग 40,290 रुपये) और RMB 3699 (लगभग 43,850 रुपये) है। यह भारत में कब लांच होगा इसकी किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। यह स्मार्टफोन जल्द ही लांच हो सकता है।