Upcoming CNG SUV Launch: भारतीय बाजार में एसयूवी की बंपर बिक्री में सीएनजी पावर्ड एसयूवी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है और फिलहाल टाटा पंच सीएनजी, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी और हुंडई एक्सटर के साथ ही टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी भी है। ब्रेजा सीएनजी की अच्छी बिक्री से बाकी कंपनियां भी आने वाले समय में कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लाने की तैयारी में लग गई है। इनमें टाटा नेक्सॉन सीएनजी के बारे में तो कन्फर्म है। बाद बाकी हुंडई वेन्यू सीएनजी और किआ सॉनेट सीएनजी भी लॉन्च हो सकती है
टाटा नेक्सॉन सीएनजी
टाटा मोटर्स ने इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन के कॉन्सेप्ट सीएनजी मॉडल शोकेस किए थे, जिसके बाद से इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिवल सीजन तक नेक्सॉन आई-सीएनजी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नेक्सॉन सीएनजी में ब्लू ऐक्सेंट के साथ ही कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। सबसे दिलचस्प यह होगा कि नेक्सॉन सीएनजी में भी डुअल सीएनजी सिलिंडर देखने को मिलेंगे, जिससे कि लोगों को ज्यादा बूट स्पेस भी मिलेगा। माना जा रहा है कि ब्रेजा सीएनजी के मुकाबले नेक्सॉन सीएनजी में बेहतर माइलेज मिल सकती है।
हुंडई और किआ की आगामी सीएनजी एसयूवी
इस साल टाटा नेक्सॉन सीएनजी लॉन्च हो जाती है तो फिर सबसे ज्यादा प्रेशर हुंडई और किआ जैसी कंपनियों पर भी पड़ेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन के बाद हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट ही दो ऐसी एसयूवी है, जिनकी काफी अच्छी बिक्री होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये दोनों एसयूवी भी सीएनजी अवतार में आ सकती हैं। हालांकि, इन दोनों कंपनियों ने आगामी सीएनजी एसयूवी को लेकर किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं दी है। वैसे सीएनजी कार ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए जरूरी और मजबूरी दोनों बनती जा रही है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स का दबदबा है।