125cc मोटरसाइकिलों की दुनिया में मुकाबला अब और भी रोमांचक हो गया है! बजाज की Pulsar N125 के लॉन्च के बाद अब TVS मोटर कंपनी ने अपने फेमस मॉडल Raider 125 का नया iGo वेरिएंट उतारा है। इस नए वेरिएंट में आपको मिलेगा सेगमेंट का पहला “बूस्ट मोड”, जो रफ्तार और माइलेज दोनों में जान डाल देगा। साथ ही, इस बाइक को नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
A blast of features: Milestone of technology
TVS Raider iGo वेरिएंट में जोड़ा गया बूस्ट मोड इसे अपने सेगमेंट में सबसे तेज बनाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,389 रुपये रखी गई है। इसके हाईटेक रिवर्स एलसीडी क्लस्टर में 85 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स हैं, जो इस बाइक को युवाओं की पहली पसंद बनाते हैं।
10 lakh milestone: TVS celebrates
TVS Raider ने तीन साल में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए iGo वेरिएंट लॉन्च किया गया है। बूस्ट मोड एक्टिवेट करने पर आपको 0.55 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क और 10 प्रतिशत तक बेहतर माइलेज मिलती है। यह फीचर राइडिंग का मजा दोगुना कर देता है।
Royal Enfield Bear 650: दमदार फीचर्स और नया अंदाज के साथ भारतीय बाजार में कि धमाकेदार एंट्री!
Incredible power and acceleration
TVS के कॉर्पोरेट ब्रांड और मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध हलदर के मुताबिक, iGo वेरिएंट के असिस्ट की मदद से यह बाइक 11.75 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है, जिससे ऐक्सेलेरेशन काफी तेज हो जाता है। केवल 5.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ना इसे वाकई खास बनाता है।
What is special in Raider iGo?
Raider iGo वेरिएंट में है 125cc का सबसे दमदार इंजन, 0.55 एनएम का एक्स्ट्रा टॉर्क, और बूस्ट मोड के साथ शानदार ऐक्सेलेरेशन। इसमें नया नार्दो ग्रे कलर, स्पोर्टी रेड अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल मैनेजमेंट जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
कम बजट में हाई-टेक: Tecno Pova 6 Neo लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ अब 5G होगा सबके पास।