TRIUMPH BAJAJ 350 : Royal Enfield को खुली चुनौती देंगी Bajaj की धांसू बाइक, कातिलाना लुक में दनादन फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से ऑटोसेक्टर में लगाएंगी आग। Bajaj भारत में 350 सीसी वाली एक बाइक लॉन्च कर सकती है। दरअसल ब्रिटिश कंपनी ट्रायंफ (Triumph) ने बजाज के साथ एक किफायती एंट्री लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है। Bajaj Two व्हीलर Company ने एक शानदार बाइक को लांच करने जा रही है। जिसमें सेफ्टी के तौर पर आगे और पीछे दोनों दोनों में डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है। तथा इसके दोनों टायर भी ट्यूबलेस टायर इंटीग्रेट किए गए है। बजाज और ट्रायंफ की 350 सीसी मोटरसाइकिल को इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है।
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike किलर लुक
TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में एक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल देखने को मिलेंगी। TRIUMPH BAJAJ 350 धांसू बाइक को एक गोलाकार हेडलैम्प के साथ रेट्रो-लुक वाले इंडिकेटर्स और रियरव्यू मिरर जैसी खुबिया देखने को मिल सकती है। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगी। यह बाइक ट्रेडिशनल हैंडलबार और वाइजर, बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनो शॉक और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट से लैस हो सकती है।
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलेंगे
TRIUMPH BAJAJ 350 धाकड़ बाइक में धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में ट्रेडिशनल हैंडलबार और वाइजर, बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनो शॉक और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट,लिक्विड कूलिंग, स्लिपर क्लच, क्विक शिफ्टर, और एबीएस जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है। TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। TRIUMPH BAJAJ 350 के इंजन की जानकारी।
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike में मिलेगा तगड़ा इंजन
आपकी जानकारी के लिए बतादे TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में 2 इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें एक इंजन 250 CC का होगा जबकि दूसरा इंजन 350 CC का रहेगा। ऐसा भी हो सकता है कि TRIUMPH भारत में सिर्फ 250 सीसी मॉडल को लॉन्च करे और 350 सीसी मॉडल ग्लोबल मार्केट के लिए ही रखा जाए। जहां 250 cc इंजन 30 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं बड़ा 350 सीसी इंजन 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक की संभावित कीमत।
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike संभावित प्राइस
कीमत की बात करे तो TRIUMPH BAJAJ 350 सीसी मोटरसाइकिल को इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है। TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक का भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक के साथ-साथ केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी300 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर जैसी बाइक्स से टक्कर देखने को मिलेंगी।