XUV700 को भी पीछे छोड़ेगी Toyota की ये सस्ती SUV, 28 के शानदार माइलेज और धासु फीचर्स के साथ मिलेंगी कम कीमत में।

गाड़ियों के बाजार में फ़िलहाल CNG वाली गाड़ियों ने मार्किट पर अपना कब्ज़ा कर रखा है। इसी वैरिएंट्स में Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV का CNG वैरिएंट आ चूका है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको एक Hybrid Engine देखने को मिलता है जिसमे फ्यूल और इलेक्ट्रिक दो तरह के मोटर लगे हैं. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV इंजन

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के इंजन की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर वाला नियो ड्राइव इंजन मिलता है जो कि इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर के साथ आता है। इसमें आपको इसके साथ में आपको ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। इस SUV के CNG वैरिएंट के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1462 cc का धाकड़ इंजन देखने को मिल रहा है। यह इंजन 86.63bhp@5500rpm की पावर और 121.5nm@4200rpm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV में पावरफुल इंजन के साथ में माइलेज की जबरस्त देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह SUV 27.97km/kg देने में सक्षम है। लम्बे सफर के लिए आपको काफी किफायती लगेगी यह SUV..

फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के फीचर्स की भी हम बात कर लेते है इसमें आपको Android Auto और Apple Car Play, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Auto AC, , 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर बेंच सीट बैक, रियर पार्किंग कैमरा और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स, जैसे कई सारे फीचर्स इसमें देखने को मिलते है। जिससे की आपको इसमें बैठने के बाद एक अलग ही एक्सपीरियंस नजर आएगा।

सेफ्टी फीचर्स

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है इसमें फीचर्स की भरमार दी गयी है अगर हम बात इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको जैसे 6 Airbag, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स, ABS, क्रूज कंट्रोल, TPMS, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट सीट पीटी/एफएल, हिल डिसेंट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत की बात करे तो इसके बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment