Toyota New SUV: टोयोटा मारुति ने पार्टनरशिप कर ली है। यह खबर अब सबको पता चल चुकी है। इन दोनों ने साथ मिलकर एक ही प्लेटफार्म पर कई कारों का निर्माण किया है। अब टोयोटा 2024 की पहली कर को लॉन्च करने जा रही है।
यह मारुति फ्रांस का ही नया वर्जन होने वाला है। जिसे के नाम से लांच किया जा सकता है। हालांकि टोयोटा ने अभी तक इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसे इसी साल ले जाने की संभावना जताई जा रही है।
बेस्ट सेलिंग आधी से भी कम कीमत में खरीदें Tata Nexon, अभी खरीदने पर मिलेंगा खास ऑफर जल्दी करें।
Fronx में ये बदलाव
टोयोटा ने फ्रोंस (Toyota Fronx) के अपने वजन में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। इसके लुक को भी बदल दिया गया है। इसमें नई हेडलैंप, स्लिक डीआरएल और रिफ्रेश रेट बंपर्स दिए जा सकते हैं। यह दिखने में बिल्कुल ही सॉन्ग से अलग होने वाली है।
इसका साइड प्रोफाइल एक जैसा ही होगा लेकिन इसके एलॉय व्हील्स अलग हो सकते हैं। इसके पीछे के बंपर को भी नया लुक दिया जाएगा। बात करें इंटीरियर की तो इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, पॉवर विंडो, ऑटो एसी जैसी सुविधाएं मिलेगी।
Maruti की इस कार ने तोड़ा रिकॉर्ड हो रही धड़ाधड़ बिक्री, देखिए इसके फीचर्स और कीमत।
Toyota Taisor होगी बेहद खास एसयूवी
टोयोटा का फैसला किया था कि वह Toyota Taisor को 2023 के अंत में लॉन्च करेगी। हालांकि अंदरुनी कारणों से इसे टाल दिया गया। लेकिन इस साल इसे लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मारुति फ्रांस (Maruti Fronx) जितनी नहीं है। यह 8.66 लाख रुपए से शुरू होकर 15.37 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर बिकेगी।
इसके टॉप मॉडल को देखें तो पता चलेगा कि यह टैसर (Toyota Taisor) से 30 से ₹40000 की ज्यादा कीमत पर बिक रही है, जिसे जस्टिफाई करते हुए मारुति ने टोयोटा ने कहा है कि इस पर अतिरिक्त वारंटी दी जाएगी। इसके अलावा टोयोटा का इंजन मारुति की अपेक्षा ज्यादा दमदार होता है।
हालांकि यह भी पुष्टि नहीं की गई है कि इसमें इंजन टोयोटा का होगा या मारुति की इसलिए देखना होगा कि यह लांच होने के बाद ग्राहकों का कैसा रेस्पॉन्सिव ले पाती है।