नई दिल्ली:New Toyota Rumion. बिग साइज एसयूवी निर्माता कंपनी टोयोटा इंडिया ने तो धमाल ही कर दिया है। कंपनी ने सालों से राज़ कर रहीं मारुति की खास एमपीपी मारुति आर्टिका की टक्कर में जबरदस्त टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) लॉन्च कर दिया है। जिसे ग्राहक अपने बनाने के लिए सिर्फ 11 हजार रुपए बुकिंग कर सकते हैं। काफी सालों से Toyota Rumion का इंतजार था। आखिरकार कंपनी ने सस्ती एमपीवी उतार दी है।
टोयोटा की एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों अच्छा मौका मिल रहा है। कंपनी ने जबरदस्त खासियत से लैस फुल पैसा वसूल टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) आर्टिका के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
कीमत और बुकिंग की डिटेल्स
Toyota कंपनी टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) को लॉन्च करते ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) के CNG वाले वैरिएंट की कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू होती है।
ये रही इंजन और माइलेज की जानकारी
कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) में K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही इसका दूसरा इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है।
इन जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स में करेगी राज
टोयोटा रुमियन एमपीवीमें डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए है।
दिल पर राज करेगें ये फीचर्स
कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स से नवाजा है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है।