Ertiga की छुट्टी करने आ गई है Toyota की सस्ती MPV, तगड़ा माइलेज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स वो भी कम कीमत में।

नई दिल्ली: टोयोटा मोटर इंडिया के नई पेशकश से मारुति सुज़ुकी अर्टिगा तो क्या, सेल्टॉस, बोलेरो जैसी सेवन सीटर गाड़ियों की शामत आ गयी है, जी हाँ। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद इंडियन मार्केट में लॉन्च टोयोटा रुमियन ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ रही है।लोग इन्नोवा क्रिस्टा या टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए तो नहीं बजट बना पा रहे हैं, लेकिन टोयोटा के नेम प्लेट लेने के लिए टोयोटा रुमियन गाड़ी को खरीदने की होड़ में हैं।

हाल ही में भारतीय बाजार में आई टोयोटा की नई एमपीवी रूमियन धमाल कर रही है, खास बात ये है कि टोयोटा रूमियन को कंपनी मारुति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड बनाया गया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG में भी अलग-अलग तरह से पेश किया है। कौन सी कंपनी है. यात्रियों की सुरक्षा के दावे में कई एडवांस्ड आज़मीन सुविधाएँ शामिल की गई हैं। जहां पर इंवेस्टमेंट के लिए ये कार काफी खस्ता हो गई है।

Toyota Rumion कीमत

Toyota Rumion की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने खास कर एमपीवी सेगमेंट अपनी धाक जमाने के लिए इसकी कीमत कम रखी है।

Toyota Rumion में ऐसा है पॉवरट्रेन

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन लगाया है, जो पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

टोयोटा कंपनी ने नए कार में नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक दी है, जिससे इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा।

New Toyota Rumion के स्टेंडर्ड फीचर्स

नई Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर से लैस है।

ऐसे है Toyota Rumion के सेफ्टी फीचर्स
टोयाटा कंपनी के इस एमवीपी में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment