कम बजट में 7-सीटर एमपीवी की नई पेशकश, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ है बजट फ्रेंडली।

नई दिल्ली. भारतीय कार बाजार तेजी से बदल रहा है. पहले जहां लोग हैचबैक जैसी छोटी गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब लोगों की पहली पसंद एसयूवी गाड़ियां बन गई हैं. कम बजट में बड़ी गाड़ियों के उपलब्ध होने से एसयूवी और एमपीवी का क्रेज और भी बढ़ गया है. अब लोग 7 से 12 लाख रुपये के बजट में बड़ी गाड़ियां ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. अगर 7-सीटर एमपीवी की बात करें तो इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) एक प्रीमियम कार है और एक फैमिली कार के तौर पर काफी पसंद की जाती है. टोयोटा इनोवा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन 7-सीटर कार की चाह रखने वाले कई लोगों का बजट इतना नहीं होता कि वो इनोवा खरीद सकें.

टोयोटा की नई पेशकश: रुमियन

हालांकि, टोयोटा ने ग्राहकों की इसी समस्या को दूर करते हुए अब एक ऐसी कार लॉन्च कर दी है जो कम बजट में आपकी फैमिली की सभी जरूरतों में फिट हो सकती है. टोयोटा की ये 7-सीटर इनोवा का सस्ता विकल्प होने के साथ मारुति अर्टिगा से भी टक्कर लेगी. कंपनी ने इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी लॉन्च किया है. तो आइए जानते हैं इस एमपीवी में क्या है खास.

शानदार ऑफर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo का ये सस्ता 5G फोन, जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत।<br>

टोयोटा रुमियन: कीमत और वेरिएंट्स

यहां हम बात कर रहे हैं टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) एमपीवी की, जिसे कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया है. टोयोटा रुमियन को 10.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट S, G और V में उपलब्ध किया है. आप इसे 5 मोनोटोन रंगों में खरीद सकते हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन

टोयोटा रुमियन में कंपनी मारुति अर्टिगा में मिलने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. यह इंजन 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. सीएनजी मोड में यह इंजन 88 बीएचपी की पॉवर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में यह कार 20.51kmpl की माइलेज देती है, वहीं CNG में यह कार आसानी से 26.11km/kg की माइलेज दे सकती है.

कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ी, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट और ईवी मॉडल जल्द होंगे लॉन्च।

फीचर्स की बहार

रुमियन एमपीवी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इंडियन मार्केट में टोयोटा रुमियन का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है. इसके अलावा यह रेनो ट्राइबर को भी टक्कर देती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment