काफी कम बजट में खरीदें Toyota की ये 7-सीटर प्रीमियम कार, जानिए इसकें शानदार माइलेज और कीमत के बारे मे।

Toyota Rumion: सेवन सीटर कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां अब सेवन सीटर कारें लॉन्च कर रही हैं।ताजा जानकारी के मुताबिक अब मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने टोयोटा रुमियन कार लॉन्च की है जो काफी कम बजट रेंज में अन्य प्रीमियम कारों के मुकाबले बेहतर ऑप्शन बनी हुई है,इसके इंटीरियर फीचर्स भी ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।

फीचर्स

टोयोटा रुमियन आपको टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम देता है, इसमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक,स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स मोजूद हैं।इसके अलावा टोयोटा रुमियन कार इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम,इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर ईएसपी, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

दमदार इंजन

टोयोटा रुमियान में आने वाला शक्तिशाली इंजन 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन है जो 75.8 kw की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

माइलेज

टोयोटा रुमियन आपको 26KMPl का शानदार माइलेज देगी।

कीमत

टोयोटा ने अपनी शानदार सेवन सीटर एमपीवी टोयोटा रुमियन को महज 8 लाख की कीमत के साथ लॉन्च कर किया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment