आज के युवाओं की पहली पसंद बनी Toyota की सस्ती कार, सस्ते में मिलेगी लग्जरी फीचर्स।

Toyota Affordable Rolls Royce: रोल्स-रॉयस की कारें काफी महंगी होती है। महंगी होने के साथ-साथ बहुत दमदार और लग्जरी भी होती है। इनको VIP और सेलेब्रिटी ही खरीद पाते हैं, लेकिन अब टोयोटा सस्ती रोल्स रॉयस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

Toyota Affordable Rolls Royce: ग्लोबल मार्केट में जाने के लिए तैयार

टोयोटा कंपनी की सेंचुरी (Toyota Century) गाड़ी रोल्स रॉयस की गाड़ियों को तरह लगती है। जापान के अंदर यह ब्रेड 1967 से लेकर एक्जिस्ट करता है। हाल ही में इसे चीन के अंदर भी दिखाया गया था। अब यह ग्लोबल मार्केट में जाने के लिए तैयार है।

अल्टीमेट लग्जरी और टेक्नोलॉजी

टोयोटा के पास अभी 2 हाई एंड प्रोडक्ट है सेंचुरी ब्रांड के अंदर, कंपनी इसे अपने लग्जरी ब्रांड Lexus से ऊपर पोजीशन करेगी। इनके अंदर आपको अल्टीमेट लग्जरी, टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर मिलेंगे। बेंटले, रोल्स-रॉयस के साथ-साथ यह गाड़ी मर्सिडीज मायबाक को टक्कर देगी।

कीमत 1.50 करोड़ रुपए?

यह अपकमिंग गाड़ी भारत में लांच होगी या नहीं? इसके बारे में कोई भी ऑफीशियली जानकारी सामने नहीं आई है। अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment