Toyota Land Cruiser: जापानी कार निर्माता टोयोटा की एसयूवी गाड़ियां दुनिया भर में पॉपुलर हैं. हाल ही में लॉन्च ही कंपनी की एक नई एसयूवी पर भी लोग जमकर प्यार लूटा रहे हैं. टोयोटा की न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर (2024 Land Cruiser) को ग्राहकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी कुछ देशों में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में टोयोटा लैंड क्रूजर का पहला लॉट बुकिंग शुरू होने आधे घंटे के भीतर पूरी तरह बिक गया. इस लॉट में कंपनी ने 1,000 यूनिट कारों की बुकिंग शुरू की थी जो पूरी तरह बिक गई. बता दें कि कुछ महीने पहले ही टोयोटा ने 2024 लैंड क्रूजर का खुलासा किया था.
टोयोटा ने न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर के पहले लॉट की बुकिंग 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू की थी. लेकिन लॉट में मौजूद 1,000 कारें आधे घंटे के भीतर बिक गईं जिसके वजह से कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ी. अब इस कार के लिए ग्राहकों की वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है. टोयोटा की नई लैंड क्रूजर TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे पुराने मॉडल से 50 प्रतिशत अधिक सक्षम माना जा रहा है.
दमदार इंजन से है लैस
न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर को 2.8 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लाया गया है जो 204 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है. इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. टोयोटा 2025 तक इसे हाइब्रिड इंजन में भी लाने की तैयारी कर रही है. जर्मन मार्केट में टोयोटा लैंड क्रूजर को तीन वैरिएंट एग्जीक्यूटिव, टेक और फर्स्ट एडिशन में पेश किया गया है.
कितनी है कीमत?
टोयोटा लैंड क्रूजर को कंपनी अलग-अलग इंजन ऑप्शन में बेचती है. अमेरिका में इसे 2.4 लीटर टर्बो हाइब्रिड इंजन में बेचा जा रहा है जो 330 बीएचपी का पॉवर और 630 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. भारत में इसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जानकारी के अनुसार, कंपनी ने भारत में भी लैंड क्रूजर की बुकिंग को अस्थाई रूप से रोक दिया है.
सेफ्टी में नम्बर वन है Tata की ये कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ Hyundai कारों से होगा मुकाबला।