नई Updated Model मैं लॉन्च हुई Innova की ये लक्ज़री MPV, बेस्ट फीचर्स और शानदार लुक के साथ देती है Royal वाली फीलिंग।

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- नई Updated Model मैं लॉन्च हुई Innova की ये लक्ज़री MPV, बेस्ट फीचर्स और शानदार लुक के साथ देती है Royal वाली फीलिंग। अगर हम मार्केट में सबसे शानदार और लक्ज़री SUV की बात करे तो सबसे पहला नाम Innova Crysta का ही आता है। क्योकि इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े लोग और नेता ही करते है। आप सबने देखा ही होगा जो बड़े-बड़े नेताओ की गाड़ियां होती है वो अक्सर Innova Crysta ही होती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Toyota ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Innova Crysta के नए अपडेटेट मॉडल को एक बार फिर से लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एमपीवी को कुल चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें जी, जीएक्स, वीएक्स और टॉप वेरिएंट के तौर पर जेडएक्स ट्रिम शामिल है. आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल।

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- Look & Design

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 के नए लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें डिज़ाइन का ग्रिल दिया हुआ है जो काफी ज्यादा इसे आकर्षक बना रहा है। इसके अलावा फॉग लैंप एरिया और लोअर इंटेक में भी काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है। कुल चार वेरिएंट में आने वाली ये कार पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और ब्रॉन्ज शामिल हैं.

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- Engine & Transmission Power

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. उम्मीद की जा रही कि, कंपनी ने इसके इंजन को आने वाले नए उत्सर्जन नियमों के अनुकूल तैयार किया होगा. क्योंकि अप्रैल महीने से देश में नए उत्सर्जन मानकों (BS-6) को लागू किए जाने जाने की योजना है.

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 को दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जायेगा

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 कुल चार ट्रिम में आने वाली इनोवा क्रिस्टा में ZX एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जो विशेष रूप से 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स 7 और 8 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं. अन्य फीचर्स में ब्लैक एंड कैमल टैन लैदर सीट कलर ऑप्शन, एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच टम्बल सेकंड-रो सीट्स आदि भी मिलते हैं.

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- Standard Features

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 के स्टैण्डर्ड फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन स्मार्ट प्लेकास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा आठ तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ पिछली पंक्ति में ऑटोमैटिक AC, स्मार्ट एंट्री, सीट बैक टेबल, TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल है.

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- Safety Features

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 की सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023- Price & Color Option

New Toyota Innova Crysta Updated Model 2023 की कीमत और कलर ऑप्शन की बात करे तो इसके G7 सीटर वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये और G 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.18 लाख रुपये तय की गई है. ये कार कुल चार वेरिएंट और पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और ब्रॉन्ज शामिल हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment