Toyota Innova: अक्सर लोग ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर लेग रूम के लिए एमपीवी सगमेंट की गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) की ही हम बात करें, तो इस एमपीवी में इन सभी सुविधाओं को कंपनी ने इनस्टॉल किया है।
इसके अलावा इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ ही एडवांस फीचर्स दिया है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इसकी बिक्री इससे काफी कम कीमत पर हो रही है।
Toyota Innova पर ऑफर डिटेल्स
2010 मॉडल टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को Carwale वेबसाइट से बजट में खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस एमपीवी को 5 लाख रुपये में सेल के लिए पोस्ट किया गया है। लखनऊ में मौजूद इस कार को अबतक 90,000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसे काफी अच्छे तरीके से मेन्टेन किया गया है।
Carwale वेबसाइट पर ही टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 2014 मॉडल को पोस्ट किया गया है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और बिक्री के लिए नोएडा में 6.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसे अच्छी तरह से रखा गया है और अबतक 2,49,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यहाँ से इसे 12,148 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।
2015 मॉडल टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को Carwale वेबसाइट पर 7.75 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। इस 1,93,000 किलोमीटर तक चली डीजल इंजन एमपीवी का कंडीशन काफी बेहतरीन है और सेल के लिए इसे दिल्ली में उपलब्ध कराया गया है। आप इस एमपीवी को 13,948 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।
Carwale वेबसाइट पर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 2015 मॉडल के लिए डील उपलब्ध कराई गई है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और अबतक 1,10,000 किलोमीटर तक ड्राइव की हुई है। दिल्ली में मौजूद इस एमपीवी के लिए यहाँ पर 8.5 लाख रुपये की मांग की गई है।
Vivo के इस स्मार्टफोन में ऐसी क्या खास बात है जो हर कोई इसे खरीदना चाहता है, जानिए इसके बारे में।