दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है. ये दो विकल्प (S,G) के साथ उपलब्ध होगी. जिनकी कीमत 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. आइये जानते इसके बारे में विस्तार से….
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के स्टेंडर्ड फीचर्स
toyota की मिनी fortunner में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG का दमदार इंजन
Toyota की इस धांसू suv में मिलने वाले इंजन की बात करे आपको इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG का शानदार माइलेज
Toyota Hyryder में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो आपको स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG का डिज़ाइन
Toyota की इस धांसू suv डिज़ाइन की बात करे तो सीएनजी वर्जन होने की वजह से इसके बैक साइड में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गयी है. जिसकी वजह से कार के बूट स्पेस में कुछ कमी देखने को मिलती है. वहीं इसके दोनों सीएनजी वेरिएंट्स में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है.
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG इन गाड़ियों की बढ़ायेगी मुश्किलें
भारतीय बाजार में टोयोटा की अर्बन क्रूजर सीएनजी कार का मुकाबला सीएनजी वेरिएंट में आने वाली किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी कारों से होगा. अर्बन क्रूजर और मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी एक ही प्लेटफॉर्म साझा करती है और मारुति अपनी ग्रैंड विटारा को सीएनजी वेरिएंट में पहले ही उतार चुकी है.
Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG की कीमत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. टोयोटा ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट S और G में पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.