Toyota Hyryder: अगर एसयूवी में आपको एडवांस फीचर्स के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाए तो बात ही कुछ और होगी। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपके लिए एक ऐसी ही एसयूवी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। कंपनी की इस एसयूवी में आपको बजट में आधुनिक फीचर्स के अलावा सीएनजी का विकल्प मिल जाता है। इसका केबिन और बूट स्पेस ज्यादा है और कंपनी ने इसे काफी स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है।
इस रिपोर्ट में हम जिस एसयूवी के बारे में बात कर रहे हैं। उसका नाम Toyota Hyryder है। यह कंपनी की एक 5-सीटर एसयूवी है। जिसमें आपको 7 मोनोटोन और 4 ड्यूल-टोन कलर का विकल्प मिल जाता है।
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 11.14 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है। हालांकि अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 20.19 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इसके इंजन और माइलेज से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
Toyota Hyryder के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन की क्षमता 116 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने की है। कंपनी इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प ऑफर करती है। वहीं इसमें 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।
इसके माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन की बात करें तो यह इंजन 102 Ps का अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है। कंपनी इस एसयूवी के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी ऑफर करती है।
इस एसयूवी में आपको सीएनजी का विकल्प भी मिल जाता है। सीएनजी पर इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज उपलब्ध कराती है। अगर आप एक ऐसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं। जिसमें आपको ज्यादा माइलेज मिले। तो यह एसयूवी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। ऐसे में एक बार आप इसे अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जरूर चेक कर सकते हैं।