Toyota Hilux: टोयोटा कंपनी ने हाइ-लक्स पिक अप ट्रैक का फर्स्ट बैच इंडियन आर्मी को डिलीवर किया है, यह कंपनी का पहला ऑर्डर है इंडियन आर्मी के लिए और इंडियन आर्मी ने अपने फ्लीट में रिसेंटली महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को भी ऐड किया और टाटा की टाटा सफारी स्टॉर्म को भी ऐड किया हुआ है. इन दोनों गाड़ियों के साथ अब यह पिकअप ट्रक भी इंडियन आर्मी की फ्लीट में जुड़ गया है।
Toyota Hilux: कीमत ₹30.40 लाख से शुरू
अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं हुई है कि सिविलियन स्पेक मॉडल से यह इंडियन आर्मी वाला मॉडल अलग होगा या नहीं होगा? मॉडिफाई किया जाएगा या नहीं किया जाएगा, लेकिन इस ट्रक की बेस वेरिएंट की कीमत ₹30.40 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹37.90 से शुरू होती है।
Toyota Hilux: इंजन, ट्रांसमिशन और सीटिंग कैपेसिटी
इस पिक-उप ट्रक में 2755cc का इंजन दिया गया है और 201bhp की पावर दी गई है. यह पिक-उप ट्रक मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है, यह सिर्फ डीजल फ्यूल टाइप में ही ऑफर किया जाता है इस ट्रक की सीटिंग कैपेसिटी फाइव सीटर है, इसमें 4X4 भी दिया गया है, जिस से ऑफ-रोडिंग की जा सकती है।