Toyota Hilux: देश में कुछ ही पिकअप मौजूद जिसमें से एक टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) है। कंपनी ने अपनी इस लाइफस्टाइल पिकअप की बिक्री मार्च 2022 में शुरू की थी और अबतक इसकी कुल 1,300 यूनिट्स की बिक्री कंपनी कर चुकी है। भारतीय बाजार में इस पिकअप को 30.40 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि इस महीनें कंपनी टोयोटा हिलक्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
कंपनी की पिकअप टोयोटा हिलक्स का मुकाबला देश के मार्केट में इसुजु वी-क्रॉस के साथ होता है। आपको बता दें कि मार्च 2022 में टोयोटा हिलक्स को 33.99 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये हो गई है।
इसकी कीमत में 3.59 लाख रुपये की कमी आई है। यह कमी एंट्री लेवल हिलक्स स्टैंडर्ड 4WD MT कीमत में कंपनी ने की है। इसके टॉप-स्पेक हाई ट्रिम के मैनुअल की कीमत में 1.35 लाख रुपये और ऑटोमैटिक में 1.10 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इनकी कीमत क्रमशः 37.15 लाख रुपये और 37.90 लाख रुपये पर पहुँच गई है।
टोयोटा हिलक्स और इसुजु वी-क्रॉस का इंजन
इम दोनों ही पिकअप में आपको डीजल इंजन मिलता है। टोयोटा हिलक्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी 2.8-लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 204 bhp की अधिकतम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। वहीं इसुजु वी-क्रॉस 1.9 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।
जो 150 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि इसुजु वी-क्रॉस के 4WD MT वेरिएंट को कंपनी ने 23.82 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। वहीं इसके टॉप 4WD AT प्रेस्टीज वेरिएंट की कीमत 27.36 लाख रुपये कंपनी ने रखी है|