Toyota ने लॉन्च कि 1,600 km रेंज वाली ये धांसू EV, लग्जरी लुक के साथ मार्केट में मचाएगी धूम, देखिए कीमत और फीचर्स।

नई दिल्ली:Toyota Future battery ev. अभी मार्केट में डीजल और पेट्रोल वाली करें काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है। जिससे कंपनियां अपने तेजी से रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोग्राम को चला रही हैं। ईवी की डिमांड कम तेजी पकड़ रही है इसके पीछे की वजह यह है कि ईवी में रेंज कम है और अभी ग्राहक लंबी दूरी के लिए आसीई इंजन वाली गाड़ियां ही प्रयोग कर रहे हैं।

क्योंकि ईवी को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। लेकिन आसीई मौजूदा कारों के बारे में एक बार फ्यूल भरने पर हजारों किलोमीटर तक की दूरी तय हो जाती है। इस कढ़ी में सबसे बड़ी एसयूवी कार मेकर कंपनी टोयोटा ने बड़ी खबर दी है। कंपनी अब 700 किलोमीटर नहीं 1000 किलो मीटर नहीं बल्कि 1600 किलोमीटर तक की रेंज वाली बैटरी पैक पर काम कर रही है। जिससे ग्राहकों को अब रेंज कम रेंज से मुक्ति मिलनी तय है।

Mercedes EQS को पीछे करेगी टोयोटा

टोयोटा कंपनी की ये नई बैटरी पैक सेल लैस कार Mercedes EQS ईवी को पीछे करने वाली हैं, क्योंकि अभी सबसे ज्यादा रेंज वाली Mercedes EQS है। जो फुल चार्ज पर 727 किलोमीटर की रेंज देती है।

कब तक आएगी 1600 km रेंज वाली टोयोटा ईवी

कंपनी के अनुसार सॉलिड स्टेट बैटरी ज्यादा टेम्प्रेचर और हाई वोल्टेज चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी। टोयोटा इस पर बड़े तेजी से काम कर रही है, जिससे इस बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार को 2028 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। यह बैटरी महज 10 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम होगी। मार्केट में इस कार के मुकाबले में दुर-दुर तक कोई ईवी नहीं होगी।

हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार कीमत में इतनी ज्यादा होगी कि लोगों की पॉकेट खाली हो जाएगी, जिससे कंपनी इलेक्ट्रिक कार का सस्ता मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे आम आदमी के बजट में फिक्स हो जाए।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment