धमाकेदार सेल में इतनी सस्ती मिल रही ये धांसू SUV, Punch ने जीता सबका दिल।

आपसे अगर पूछा जाए कि देसी कंपनी टाटा मोटर्स की कौन सी कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती है तो आप क्या जवाब देंगे? कई लोग कहेंगे नेक्सॉन, तो और लोग टियागो, सफारी या हैरियर का नाम लेंगे, लेकिन सही जवाब इनमें से कोई नहीं है। इस साल भारत में एसयूवी लवर्स पर टाटा पंच का खुमार चढ़ा हुआ है और इस सस्ती एसयूवी की बंपर बिक्री हो रही है। जी हां, बीते फरवरी में ही 18,438 लोगों ने पंच खरीदी है। हाल ही में पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल पंच ईवी भी लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये है।

आज हम आपको टाटा मोटर्स की सभी पैसेंजर कारों की पिछले महीने की, यानी फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। टाटा की कारों में हैचबैक सेगमेंट में टियागो, टियागो ईवी और ऑल्ट्रोज है। वहीं, सेडान सेगमेंट में टिगोर और टिगोर ईवी है। एसयूवी सेगमेंट में पंच, पंच ईवी, नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां हैं।

50MP फ्रंट कैमरे के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स के बारे में।

पंच की धमाकेदार सेल

आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते महीने, यानी फरवरी में टाटा पंच की 18,438 यूनिट बिकी। यह आंकड़ा जहां मासिक रूप से 2.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है, वहीं सालाना रूप से भी पंच की बिक्री में 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। टाटा की कुल कार सेल में पंच का मार्केट शेयर 35 पर्सेंट है। पंच के आईसी इंजन वेरिएंट्स के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी हैं।

नेक्सॉन दूसरे नंबर पर रही

बीते फरवरी मे टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सॉन थी, जिसे 14,395 ग्राहकों ने खरीदा। नेक्सॉन की बिक्री में भले 3 फीसदी से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन मंथली सेल में 16 फीसदी की गिरावट आई है। नेक्सॉन के डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट हैं। जल्द ही नेक्सॉन को सीएनजी अवतार में पेश किया जाएगा।

तीसरे नंबर पर रही टाटा टियागो

टाटा की सबसे सस्ती कार टियागो पिछले महीने कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 6947 ग्राहक मिले। टियागो की बिक्री में 7.17 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है, वहीं सालाना रूप से भी करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक अवतार में है।

टाटा की ऑल्ट्रोज, सफारी, हैरियर और टिगोर की कैसी बिक्री

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की 4568 यूनिट बीते फरवरी में बिकी है। इसके बाद सफारी की 2648 यूनिट, हैरियर की 2562 यूनिट और टिगोर से पेट्रोल, सीएनजी और ईवी वेरिएंट्स की कुल मिलाकर1712 यूनिट बिकी है। सफारी की बिक्री में पिछले महीने 111 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है।

अर्ली बर्ड सेल में Realme का ये स्मार्टफोन मिलेगा सस्ते में और साथ में मिलेंगे महंगे ईयरबड्स फ्री में।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment