इन SUV के इलेक्ट्रिक मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका, लुक और फीचर्स देख खुश हुए ग्राहक।

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए इस साल अच्छे दिन आने वाले हैं। जी हां, ऐसी कई एसयूवी, जिनके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की बंपर बिक्री होती है, उनके इलेक्ट्रिक मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इनमें जहां एक तरफ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट हैं, वहीं सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हुंडई एक्सटर हैं। चलिए, अब एक-एक करके आपको इन आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताते हैं।

हुंडई क्रेटा ईवी

बीते महीने भारत में 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च हुई, जो कि लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। इसी के साथ क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार, यानी क्रेटा ईवी के आने की खबरें भी फिजाओं में घूमने लगी। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में हुंडई क्रेटा ईवी को लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर तक की हो सकती है।

कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये रहा OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स।

हुंडई एक्सटर ईवी

हुंडई मोटर इंडिया की सबसे सस्ती एसयूवी एक्सटर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक अवतार में आ सकती है और इसका मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। एक्सटर ईवी को 250 से 350 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स इस साल अपने एक्टिव प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हैरियर ईवी को लॉन्च कर सकती है। टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इस महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में हैरियर ईवी को शोकेस किया गया था। माना जा रहा कि टाटा हैरियर ईवी को 500 किलोमीटर से ज्यादा की सिंगल चार्ज रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 आने वाले महीनों में फेसलिफ्ट अवतार में आने को तैयार है। माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिवल सीजन में इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी की सिंगल चार्ज रेंज 300 से 450 किलोमीटर के बीच हो सकती है और इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा।

गरीबों के बजट में आया OnePlus का धांसू स्मार्टफोन,‌ कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स।


होंडा एलिवेट ईवी

होंडा कार्स इंडिया की बेहद पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी एलिवेट आने वाले समय में इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च की जाएगी, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। होंडा एलिवेट ईवी का मुकाबला आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा हैरियर ईवी से होगा। एलिवेट के इलेक्ट्रिक अवतार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से भी होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment