ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये धांसू SUV, Creta ने की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री।

Top 10 Midsize SUV In India: मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर से क्रेटा का दबदबा बन गया है और लंबे समय तक सेगमेंट बेस्ट एसयूवी का खिताब रखने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछड़ गई है। जी हां, बीते फरवरी 2024 के आंकड़ों से तो यही साबित हुआ है। क्रेटा की रेकॉर्डतोड़ बिक्री ने बाकी कंपनियों की हालत खराब कर रखी है।

फरवरी 2024 में हुंडई क्रेटा ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज (Mahindra Scorpio N & Classic) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder), होंडा एलिवेट (Honda Elevate), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) समेत बाकियों को पछाड़ दिया।

मिड-रेंज प्राइस में लॉन्च हुआ Poco का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ अभी खरीदें।

हुंडई क्रेटा की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री


हुंडई मोटर इंडिया की धांसू एसयूवी क्रेटा बीते फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी रही और इसे 15,276 ग्राहकों ने खरीदा। क्रेटा की बिक्री में सालाना रूप से 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरे नंबर पर खिसकी


महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो सीरीज (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की पिछले महीने 15,071 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 117 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।

Hyundai की इस कार के आगे फेल है सभी SUV, स्टाइलिश लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब।

तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा बीते फरवरी में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी रही और इसे 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 11,002 ग्राहकों ने खरीदा।

टॉप 5 में महिंद्रा एक्सयूवी700 और किआ सेल्टॉस भी

बीते फरवरी टॉप 5 मिडसाइज एसयूवी में महिंद्रा एक्सयूवी700 भी रही, जिसे 45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,546 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, 5वें स्थान पर किआ सेल्टॉस रही, जिसे 6,265 ग्राहकों ने खरीदा और यह 22 पर्सेंट की मंथली गिरावट के साथ है।

टॉप 10 में ये 5 एसयूवी भी

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का स्थान छठा रहा और इसे 69 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,601 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद होंडा एलिवेट की 3,184 यूनिट, टाटा हैरियर की 2,562 यूनिट, एमजी हेक्टर की 1,826 यूनिट और फॉक्सवैगन टाइगुन की 1,286 यूनिट बिकी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment