नई दिल्ली: बाजार में जोरदार गति के साथ चल रही है। कारों की बिक्री में जमकर वृद्धि हुई और एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कंपनी ने अपनी दबदबा मजबूत की। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अपने जलवे से बाजार में धमाल मचाया, जबकि मारुति बलेनो और वैगनआर भी तेजी से बिकीं। देश में चार बड़ी बिक्री वाली कारें मारुति सुजुकी की थीं, जबकि टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच ने पांचवे पायदान पर अपनी जगह बनाई।
पिछले महीने, माइक्रो एसयूवी पंच ने 14,523 यूनिट्स की बिक्री करके क्रेटा को पटखनी देकर पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। क्रेटा छठे पायदान पर रही, 13,832 यूनिट्स की बिक्री के साथ। मारुति की नई कार, Fronx, भी बाजार में तेजी से अपनी निशानी छोड़ी और पिछले महीने 12,614 यूनिट्स बिक गई।
शानदार ऑफर्स में Realme Narzo 60x को खरीदें कम दाम में, शानदार फीचर्स के साथ जल्द खरीदें।
अगस्त 2023 में, मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 18,653 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद, मारुति बलेनो ने 18,516 यूनिट्स की बिक्री की और तीसरे स्थान पर रही। कंपनी की टॉलबॉय हैचबैक वैगनआर ने 15,578 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा पाया। इसी महीने, मारुति ब्रेजा ने भी 14,572 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर कब्जा किया।
क्रेटा ने इस कार को पछाड़ा, जब पंच ने बिक्री में अग्रणी स्थान पर अपनी जगह बना ली। इस महीने, स्विफ्ट की बिक्री में 65% की वृद्धि दर्ज हुई, जो पिछले साल के मुकाबले बड़ी उपलब्धि है।
टाटा नेक्सॉन को सेल्स में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जो पिछले दो महीनों से टॉप-10 में नहीं है।
रेडमी फोन पर बंपर छूट और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स पर लाइए घर, जल्द खरीदें ऑफर्स का लाभ उठाइए।