Tata ने लॉन्च कि अपनी पॉपुलर सीएनजी कारें, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स।

टाटा मोटर्स ने सीएनजी कार मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट उतार दिए हैं, जिनका ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था। जी हां, टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें लॉन्च कर दी हैं और इनका नाम टियागो आईसीएनजी एएमटी और टिगोर आईसीएनजी एएमटी है। टाटा की इन ऑटोमैटिक सीएनजी कारों की एक्स शोरूम प्राइस 7.9 लाख रुपये से शुरू होती है और सबसे खास बात यह है कि इन कारों की माइलेज 28.06 Km/kg तक की है।

टियागो और टिगोर के ऑटोमैटिक सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें

टाटा टियागो आईसीएनजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले XTA वेरिएंट की कीमत 7,89,900 रुपये है। वहीं, XZA+ वेरिएंट की कीमत 8,79,900 रुपये, XZA+ DT वेरिएंट की कीमत 8,89,900 रुपये और XZA NRG वेरिएंट की कीमत 8,79,900 रुपये है। टाटा टिगोर आईसीएनजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले XZA वेरिएंट की कीमत 8,84,900 रुपये और XZA+ वेरिएंट की कीमत 9,54,900 रुपये है। ये सभी इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस हैं।

Maruti, Hyundai कंपनियां 2023 मॉडल पर दे रही भारी छूट, खरीदने से पहले चैक करें डिटेल।

नए कलर ऑप्शन

टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी के मैनुअल वेरिएंट्स में जितने कलर ऑप्शन थे, उसके साथ ही टियागो आईसीएनजी एएमटी अब टोरनाडो ब्लू कलर में भी आएगी। इसके साथ ही टियागो एनआरजी सीएनजी एएमटी को ग्रासलैंड बीज और टिगोर आईसीएनजी एएमटी को मीटियॉर ब्रॉन्ज कलर में भी लॉन्च किया गया है।

दो साल में 1.3 लाख सीएनजी कारें बिकीं’

पहली सीएनजी ऑटोमैटिक कार लॉन्च करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजस वीइकल्स लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने कहा कि टाटा मोटर्स ने पहले से ही सीएनजी कारों में ट्विन सिलिंडर टेक्नॉलजी लाकर ग्राहकों की मुराद पूरी कर दी थी और अब सीएनजी कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देकर ग्राहकों को और ज्यादा खुश कर दिया है। बीते 24 महीनों में हमने 1.3 लाख से ज्यादा सीएनजी कारें बेचीं हैं। अमित कामत ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में हमने सीएनजी कारों की बिक्री में 67.9 फीसदी का ग्रोथ दर्ज कराया था और अब इस साल इसे और ज्यादा बढ़ाना है।

Realme को टक्कर देने आ रहा Poco का ये शानदार स्मार्टफोन, जल्द ही नजर आयेगा अपने नए फीचर्स के साथ।

टाटा की पॉपुलर सीएनजी कारें

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक और सेडान टियागो और टिगोर के साथ ही प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज और माइक्रो एसयूवी पंच के सीएनजी वेरिएंट्स भी बेचती है। इसी महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन आईसीएनजी को भी शोकेस किया था, जो इस साल फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च की जा सकती है। टाटा की सीएनजी कारें पावर और फीचर्स के साथ ही माइलेज और सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छी होती हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment