Tata की ये कार दे रही Maruti को कांटे की टक्कर, माइलेज और सेफ्टी में भी है नम्बर वन।

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इसकी वजह है पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की सीएनजी कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं. कंपनी की सीएनजी कारों में वैगनआर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वैगनआर LXi से सीएनजी वैरिएंट की शुरुआत हो जाती है जिसकी ऑन-रोड दिल्ली कीमत 7,26,345 रुपये है.

हालांकि, अब बाजार में सीएनजी कारों में भी कई ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं, जो लगभग इतनी ही कीमत में आते हैं. हालांकि, सेफ्टी में बेहतर न होने के कारण कई लोगों को मारुति वैगनआर पसंद नहीं आती. अगर आपको भी एक सीएनजी कार चाहिए, तो यहां हम एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भी मामले में वैगनआर से कम नहीं है. बल्कि ये कार वैगनआर से ज्यादा सुरक्षित है और उससे अधिक स्पेस भी ऑफर करती है.

70,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदें ये सस्ती लग्ज़री कार, अभी खरीदने का है सबसे शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल।

ये कार दे रही कांटे की टक्कर!

इंडियन मार्केट में वैगनआर सीएनजी (WagonR CNG) को टाटा मोटर्स की टियागो सीएनजी (Tiago CNG) कड़ी टक्कर दे रही है. कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें अब पहले से बेहतर माइलेज और स्पेस मिल रहा है. टियागो सीएनजी की शुरूआत XE वेरिएंट से होती है जिसकी कीमत 7,43,319 रुपये ऑन-रोड दिल्ली है. ये कार WagonR से 17,000 रुपये महंगी पड़ती है, लेकिन इसमें मिलने वाली खूबियां जानकर आप कीमत के बारे में नहीं सोचेंगे.

मिलता है भरपूर स्पेस

आमतौर पर सीएनजी कारों में बूट स्पेस में 50-60 लीटर का एक सिलेंडर दिया जाता है. सिलेंडर के साइज के वजह से बूट में कोई और सामान रखने की जगह ही नहीं बचती. अगर मारुति की सीएनजी कारों का उदाहरण लें तो वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट में महज 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इतने स्पेस में आप कुछ छोटे सामान ही रख सकते हैं. ऐसे में सीएनजी कार चलाने वालों को कम बूटस्पेस की समस्या से हमेशा दो-चार होना पड़ता है.

वहीं टाटा टियागो की बात करें तो, कंपनी इसमें एक सिलेंडर के बजाय दो छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल करती है. इससे सिलेंडर अच्छी तरह एडजस्ट हो जाते हैं और बूट में सामान रखने के लिए काफी जगह बच जाती है. इसमें कंपनी ने सिलेंडर को बूट स्पेस के एकदम निचले हिस्से में लगाया है जिससे ऊपर सामान रखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है. वहीं कंपनी ने स्पेयर व्हील को कार के बाहर एग्जॉस्ट पाइप के बगल में लगा दिया है. ऐसा करने पर टाटा अपनी सीएनजी कारों में बूट स्पेस को 80 लीटर से 205 लीटर तक बढ़ाने में कामयाब हुई है.

माइलेज और सेफ्टी भी जबरदस्त

आपको ये भी बता दें कि टाटा टियागो अपने सेगमेंट में पहली कार ही जिसमें 4-स्टार की ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिलती है. वैगनआर की बात करें तो सीएनजी में ये कार 34.05 km/kg की माइलेज देती है, जबकि टियागो सीएनजी की माइलेज 26.49 km/kg है. वैगनआर की तुलना में टियागो कुछ कम माइलेज देती है, लेकिन इसमें मिलने वाला स्पेस वैगनआर की तुलना में काफी बेहतर है.

अगर आप सस्ते दाम में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो ये रहा सस्ता 5G फोन, इसमें आपको मिलेगा 24GB RAM और 45W चार्जिंग सपोर्ट धांसू फीचर्स के साथ।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment