5G दुनिया में तहलका मचाने आया Tecno का ये धांसू फोन, बेस्ट लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली: Tecno Spark 20C: ग्लोबल मार्केट में Tecno अपना एक मिड-रेंज वाला स्मार्टफोन लाने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में Camon 20 सीरीज के दो प्रीमियर स्मार्टफोन Camon 20 Pro और 20 Pro को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया हैं। वहीं कंपनी जल्द ही अपना नया किफायती स्मार्टफोन Tecno Spark 20C को लॉन्च करने वाला है। जिसे गीकबेंच की साइट पर देखा गया है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशंस डिटेल

गीकबेंच के अलावा Tecno Spark 20C ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इस डिवाइस के मार्केटिंग नाम Tecno Spark 20C (BG7) की पुष्टि हुई थी। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो P35 का प्रोसेसर मिल रहा है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB की RAM दी गई है। वहीं गीकबेंच के मुताबिक, इसे सिंगल-कोर टेस्टिंग में 168 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 928 प्वाइंट मिले। फिलहाल, Tecno स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है। लेकिन यह कई सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

अफवाह है कि Tecno इसके अलावा Tecno Spark 20 पर भी काम कर रहा है। एक लीक के मुताबिक, Tecno Spark 20 को भारतीय और ग्लोबल बाजार में अक्टूबर या नवंबर में पेश किया जा सकता है। इससे यह पता चलता है कि Spark 20C भी साथ में लॉन्च हो सकता है। वहीं यह भी अफवाह है कि Spark 20 हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं इसमें 6.78 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है जो 720 x 1612 पिक्सल एचडी + रेजॉल्यूशन सपोर्ट में है। इसमें पावर के लिए आपको 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बहुत कुछ दमदार मिल सकता है।

इसके अलावा कुछ समय में आप ग्राहकों के लिए एक बड़ी सेल में शुरू होने जा रही है। जिनका आप भरपूर शॉपिंग कर फायदा उठा सकेंगे।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment