10 हजार से कम कीमत में खरीदें 256जीबी स्टोरेज वाला ये धांसू फोन, लेटेस्ट फीचर्स और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखे स्पेसिफिकेशन।

टेक्नो स्पार्क 20 भारत में लॉन्च हो गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे बजट रेंज में पेश किया गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है, और ये इसके 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज के लिए है. ग्राहक इसे 2 फरवरी से अमेज़न.इन से खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि फोन के साथ 4,897 रुपये की की फ्री अनुअल ओटीटी प्ले मेंबरशिप का फायदा पा सकते हैं.इसमें सोनीलिव, ज़ी5, लायंसगेट प्ले और फैनकोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल सकता है.

Tecno Spark 20 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले मिलता है, और इसका स्क्रीन रेजोलूशन 720 x 1612 पिक्सल है. फोन में MediaTek Helio G85 SoC दिया जाता है. फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है, और ये 8GB रैम तक वर्चुअल रैम के साथ आता है.

6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आती है Nissan की ये सस्ती कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत।

Tecno के इस लेटेस्ट मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें f/1.6 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एक AI सेंसर और फोटो और वीडियो के लिए डुअल LED फ्लैश शामिल दिया गया है. फोन के फ्रंट में फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल f/2.2 सेल्फी कैमरा मौजूद है.

ये फोन HiOS 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है. यह IP53-रेटेड भी है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, wifi, ब्लूटूथ, fm रेडियो, जीपीएस/ A-जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं.

शानदार डिल में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन सस्ते में, 6,000‌ की शुरुआत कीमत में अभी लाइए घर।

मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में डुअल स्पीकर के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. ग्राहक इस फोन को चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें नियॉन गोल्ड, ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैजिक स्किन ब्लू शामिल हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment