TECNO Spark 20: इस स्मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया गया है. इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर के तहत 19 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Tecno ने पिछले कुछ समय से भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है. इस कंपनी ने कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स और अनोखे डिजाइन के साथ फोन लॉन्च करके मिड-रेंज और बजट रेंज सेगमेंट में फोन खरीदने वाले लोगों का मन जीता है. इस बार कंपनी ने TECNO Spark 20 को लॉन्च किया है, और आज यानी 2 फरवरी से इस फोन को पहली सेल में उपलब्ध कराया गया है. आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
2024 में लॉन्च होगी Mahindra की नई XUV700, नए फीचर्स के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।
TECNO Spark 20 में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन को कंपनी ने ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट, नियन गोल्ड, और मैजिक स्किन ब्लू कलर में लॉन्च किया है.
इस फोन के पिछले हिस्से में f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP कैमरा दिया गया है, जो एआई लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फ्रंट एलईडी के साथ आता है.
कम बजट वालों के लिए बेस्ट है OnePlus का ये स्टाइलिश फोन, लुक और फीचर्स देख खुश हुए ग्राहक।
इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन 8GB LPDDR4X RAM और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में 256GB की स्टोरेज और एक माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है.
इस फोन में 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, डीटीएस ऑडियो के साथ स्टीरियर स्पीकर सेटअप, IP53 डस्ट एंड स्पैलश रसिस्टेंट फीचर दिया गया है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और ग्लोनास फीचर भी दिए गए हैं.
कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है. इस फोन को यूजर्स लॉन्च ऑफर के तहत किसी भी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर टेक्नो अपने यूजर्स को ओटीटी प्ले एनुअल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 4,897 रुपये है. इसके तहत यूजर्स को 19 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जिसमें Zee5, SonyLIV, Shemaroo, Lionsgate Play जैसे कई ओटीटी ऐप्स शामिल होंगे.