गुरुवार को भारत में टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro लॉन्च कर दिया है। 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ इसमें आपको शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है इस स्मार्टफोन के फीचर्स?
इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट और (2460 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक दी गई है। यह स्मार्टफोन लूनर एक्लिप्स, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है Tecno Spark 10 Pro की कीमत?
इसकी कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इसे आसानी से पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।