नई दिल्ली: Tecno Pova 5 Pro: यदि आप कोई नए डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको टेक्नो का धाकड़ मोबाइल खरीदने को मिल रहा है। इसकी सेल आज 22 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम Tecno Pova 5 Pro है। जिसे आप अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट से चल रहे सेल में आराम से खरीद पाएंगे। इसकी बैटरी भी काफी धांसू है जो 15 मिनट में आपके फोन को फुल चार्ज कर देती है। चलिए आपको इसके कीमत, फीचर और ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते है।
Tecno Pova 5 Pro Price or Offers
टेक्नो के इस स्मार्टफोन की बात करें तो ये दो वेरिएंट में शामिल है। इसके पहले 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर आपको सीधा 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं इस फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प में भी खरीद सकते है। इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो ये सिल्वर फैंटसी और डॉर्क इल्यूसन में शामिल है।
Tecno Pova 5 Pro Specs
बात करें इसके स्पेक्स की तो Tecno Pova 5 Pro में 3 डी-टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ प्रीमियम आर्क इंटरफेस में है। वहीं इस डिवाइस में 68 वॉट का अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इससे यह हैंडसेट मात्र 15 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 का प्रोसेसर दिया गया है।
Tecno Pova 5 Specifications
वहीं बात करें इसके Tecno Pova 5 की तो इसमें आप ग्राहकों को 6.78-इंच FHD+ का डिस्पले दिया जाता है। जो 120Hz डिस्प्ले के साथ उपलब्ध मिलता है। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 6nm चिपसेट दिया है। कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें 45W के साथ 6,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है।