Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला रोलेबल स्मार्टफोन, ऐसी क्या खास बात है जो सभी है दीवाने, जानिए इसके बारे में।

Tecno Phantom Ultimate: स्पेन के शहर बार्सिलोना में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 है, जिसमें दुनियाभर की कंपनियां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव टेक्नोलॉज़ीस को पेश कर रही है. टेक्नो कंपनी ने भी इस इवेंट में बहुत सारे अनोखे प्रॉडक्ट को लॉन्च किया है. उनमें से एक प्रॉडक्ट का नाम Tecno Phantom Ultimate है.

Tata Harrier की ये वेरिएंट मिल रही है आधे से भी कम दाम में, 6 एयरबैग और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत।

टेक्नो का रोलेबल स्मार्टफोन

Tecno Phantom Ultimate टेक्नो कंपनी का एक रोलेबल स्मार्टफोन है. आपको बता दें कि ये फोल्डेबल या फ्लिप फोन नहीं है. यह एक रोलेबल फोन है. इसका मतलब है कि यह फोन मुड़ते नहीं है बल्कि फैलकर बड़ा हो जाता है. यह आपको सुनने में अज़ीब लग सकता है, लेकिन यही सच है. टेक्नो ने एक ऐसे फोन का कॉन्सेप्ट डिजाइन पेश किया है, जो एक टच करते ही टैबलेट बन जाता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

टेक्नो के इस फोन में डिस्प्ले बाहर की साइड रोल हो जाता है. इस फोन में कंपनी ने 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले पर जब यूजर्स अपनी तीन उंगुलियों से रोल करेंगे या फोन में दिए गए एक डेडिकेटेड बटन को दबाएंगे तो इस फोन का डिस्प्ले बाहर ही ओर खुलकर और बड़ा हो जाएगा और फिर इस फोन की OLED स्क्रीन साइज बढ़कर 7.11 इंच की हो जाएगी. इसका मतलब है कि इस फोन की स्क्रीन साइज सिर्फ एक टच करते ही 0.71 इंच तक बढ़ जाती है.

मध्य प्रदेश के इन शहरो में चलेगी लगजिरिस इलेक्टिक बसे, खासियत जानकर हुए सब हैरान

फोन के पीछे भी डिस्प्ले मौजूद

टेक्नो के इस स्ट्रेच होने वाली स्क्रीन की खास बात है कि यह सिर्फ 1.3 सेकंड में बड़ी या छोटी हो जाती है. इतना ही नहीं, जब यूज़र्स इस फोन का बैक देखेंगे तो वहां भी उन्हें एक छोटी और लंबी स्क्रीन देखने को मिलेगी. इस फोन के पिछले हिस्से पर दाईं साइड में यूज़र्स को एक एक्सट्रा लॉन्ग डिस्प्ले मिलता है, जिसमें यूज़र्स फोन में आने वाली नोटिफिकेशन्स को देख सकते हैं.

टेक्नो का यह फोन वाकई में कमाल का है. यह एक कॉन्सेप्ट फोन था, इसलिए अभी तक इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चला है. हालांकि आपको बता दें कि टेक्नो ने इससे पहले Phantom V Fold और Phantom V Flip के रूप में फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया हुआ है. अब कंपनी रोलेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ही है.

हालांकि, आपको बता दें कि टेक्नो दुनिया की ऐसी पहली कंपनी नहीं है जिसने रोलेबल या स्ट्रेचबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश किया हो. टेक्नो से पहले एलजी और ओप्पो कंपनी ने भी स्ट्रेचेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को पेश किया है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment