Tata Tiago EV Features Updated: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे किफायती ईवी टाटा टियागो ईवी में कुछ बेहद खास खूबियां जोड़ी हैं, जिनकी लंबे समय से डिमांड थी। जी हां, टाटा टियागो ईवी के टॉप एंड वेरिएंट्स में फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं और कीमतों में किसी प्रकार की तब्दीली नहीं की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि होली से पहले सस्ती इलेक्ट्रिक कार बायर्स को गिफ्ट मिल गया है।
क्या कुछ नई खूबियां जुड़ीं?
अब बात करें टाटा टियागो ईवी के नए फीचर्स की तो टॉप-ऑफ-द-लाइन XZ+ Tech Lux लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑडी डीमिंग इंटर्नल रियर व्यू मिरर और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 45W Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। टाटा टियागो ईवी के XZ+ Long Range वेरिएंट में भी 45 वॉट का टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
किया सोनेट के 4 नए वैरिएंट लॉन्च, अब 8.19 लाख रुपये में सनरूफ के साथ, देखें कीमत और खुबियां।
फीचर्स की भरमार
आपको बता दें कि एमजी कॉमेट ईवी के बाद देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी में भर-भरकर फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, लेदर की सीटें, हरमन कार्डन का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
बैटरी पैक और रेंज
आपको बता दें कि टाटा टियागो ईवी को दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 19.2 kWh बैटरी पैक की सिंगल चार्ज रेंज 250 किलोमीटर तक की है, वहीं 24 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट लॉन्ग रेंज मॉडल हैं और इन्हें सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं।
कीमतें देखें
कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी को कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक है। भारतीय बाजार में टियागो ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से हैं। हाल की के महीनों में टाटा टियागो ईवी की कीमत में 70 हजार रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद यह 8 लाख रुपये से सस्ती हो गई है।
2024 मॉडल Kia Carens लॉन्च, नए फीचर्स और इंजन ऑप्शन के साथ कीमत और खासियतें देखें।