ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सी गाड़िया मौजद है और कार खरीदना सबका सपना होता है, पर बहुत बार लोग इसके माइलेज को लेकर कार खरीदने का टाल देते है या कैंसल कर देते है. ऐसे में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से पिछले कुछ साल में सीएनजी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की सीएनजी कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं. ऐसे में हम बात कर रहे है Tata Tiago CNG की जो अपने दमदार माइलेज के लिए खूब पॉपुलर हो रही है और इस के बूट स्पेस के बारे में आपको बता दे की कंपनी इसमें एक सिलेंडर के बजाय दो छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल करती है. इससे सिलेंडर अच्छी तरह एडजस्ट हो जाते हैं और बूट में सामान रखने के लिए काफी जगह बच जाती है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
Tata Tiago CNG के फीचर्स
टाटा की इस कार के फीचर्स के बारे में आपको बता दे की इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, 14-इंच स्टील रिम्स के साथ एक स्मार्ट-लुकिंग कवर और शार्क फिन एंटेना, रियर वाइपर, डीफोगर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है.
Tata Tiago CNG का इंजन और माइलेज
इस कार के इंजन का देखे तो बता दे की इसमें कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. जो सीएनजी मोड में ये 3-सिलेंडर इंजन 73 हॉर्सपावर और 95 Nm पावर जनरेट करता है. माइलेज का देखे तो यह सीएनजी पर 32 Kmpl तक का माइलेज देता है.
Tata Tiago CNG की कीमत
Tata Tiago CNG के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 8.20 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक आती है, और इसे चार ट्रिम में पेश किया है. और मार्किट में इसका मुकाबला वैगनआर सीएनजी से देखने को मिलता है. और यह कार वैगनआर से अपना लोहा मनवाती है.