जबरदस्त लुक में लॉन्च हुई TATA की न्यू कार,दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ, मात्र ₹1.50 लाख में खरीदें।

कार खरीदना हर किसी की हसरत होती है पर लोग बजट को देखते हुए इसे टाल देते है. मार्केट में एक कार ऐसी है जो सबसे कम कीमत में भी बढ़िया सेफ्टी देती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इसके फाइनेंस ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं. भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत में सबसे सुरक्षित कार टाटा टियागो Tata Tiagoहै. यह कार 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और अपने कीमत से महंगी कारों से भी सेफ है. इसलिए लोग इसे टाटा का भरोषा भी कहते हैं. अगर आप पूरे पैसे देकर इसे नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसे लोन में भी खरीदने का विकल्प है. यानी कुछ पैसे डाउन पेमेंट कर बाकि के पैसे EMI में चुकाएं. आइये जानते हैं इस कार पर EMI का पूरा गणित।

Tata Tiago की कीमत

कीमत की बात करे तो टाटा टियागो XE(Petrol) बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है, वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 6,15,656 रुपये होगी. इसमें 22,396 आरटीओ शुल्क और 33,360 रुपये का इंश्योरेंस शामिल है.

Tata Tiago का फाइनेंस प्लान और EMI

अब आपको इसके EMI का गणित बताते है. अगर आप इसके लिए 1.50 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 4,65,656 रुपये का लोन लेना पड़ेगा. इस राशि पर 9 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 9,666 रुपये की मासिक किस्त (EMI) का भुगतान करना होगा.वहीं आप 5 साल में इस कार पर 1,14,319 रुपये का ब्याज भरेंगे. इसी तरह 5 साल के अंत में टाटा टियागो XE(Petrol) आपको कुल 7.30 लाख रुपये की पड़ जाएगी. हालांकि राशि में कुछ परिवर्तन देखने को भी मिल सकता है.

Tata Tiago का दमदार इंजन और माइलेज

इंजन का देखा जाये तो टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 बीएचपी की पॉवर 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है, जबकि एक किलो सीएनजी में आप इसे 26.49km तक चला सकते हैं.

Tata Tiago में मिलते है यह दमादम फीचर्स

फीचर्स का बताये तो इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment