नई दिल्ली: Tata sumo 2024. अगर आप किसी से पूछेंगे कि मार्केट में सबसे अच्छी एसयूवी किस कंपनी की रहती है। तो आपको महिंद्रा और टोयोटा का ही जवाब मिलेगा। लेकिन बिग साइज और फुल लोडेड फीचर वाली एसयूवी की लाइन में शामिल होने के लिए टाटा मोटर्स कड़ी मेहनत कर रहा है। यही वजह की आजकल खबरों में टाटा सुमो को लॉन्चिंग के अपडेट आने लगे है। टाटा मोटर्स मार्केट में जल्दी टाटा सुमो को नया मॉडल ला रही है।
टाटा इसमें दमदार इंजन के साथ फुल फीचर लोडेड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में लॉन्च करने वाली है। जो मिड साइज और इससे उपर की एसयूवी को कढ़ा मुकाबला करेगी।
टाटा सूमो का होगा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
नई Tata Sumo SUV के डिजाइन की बात करे तो इसका लुक और डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम होगा। क्योकि कंपनी इसे पर काफी समय से काम कर रही है, जिससे नई Sumo SUV सबसे खास कार होने होने वाली है।
टाटा मोटर्स की अगली पीढ़ी की सूमो को मस्कुलर और बॉक्सी डिजाइन देने वाली है, जिससे मौजूदा कार के डिजाइन 2.0 जेनरेशन को दर्शाता है। वही इसके आगे की तरफ बेहतरीन एलइडी लाइटिंग सेटअप, एलइडी डीआरएल, नीचे की तरफ पागल है, दो स्लॉट ग्रील, पीछे की तरफ भी नई डिजाइन टेल लाइट के साथ बंपर मिलता है।
नई सूमो में होगा ऑफ रोडिंग के लिए ताकतवर इंजन
टाटा सूमो के साथ 3 डीजल इंजन का ऑप्शन मौजूद है। इसके डीजल इंजन 2956 सीसी और 1978 सीसी और 1948 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वही सूमो का माइलेज 14.07 से 15.3 किमी/लीटर है।
टाटा सुमो के स्टैंडर्ड फीचर्स लूट लेंगे दिल
नई टाटा सूमो में क्रूज कंट्रोल के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स और आजकल की कारों में कॉमन सनरूफ में आएगी। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे।
जबरदस्त सेफ्टी फीचर में आ रही टाटा सूमो
टाटा मोटर्स की गाड़ियों के सेफ्टी के लिए जानी जाती है, जिससे टाटा सूमो में भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे। कंपनी सबसे पहले क्रेश टेस्ट भी करवाएगी जो फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर सकती है।