नई दिल्ली. इन दिनों मार्केट में कई तरह की कारें मौजूद हैं. किसी में फीचर्स जबर्दस्त हैं तो कोई पावर के मामले में शानदार है. वहीं कुछ को लोग माइलेज के चलते पसंद करते हैं. लेकिन इन सभी बातों के साथ लोग एक बात हर कार में खोजते हैं और वो है सेफ्टी रेटिंग. दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के साथ ही देशभर में सड़क हादसों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इन सड़क हादसों का अंजाम कई बार लोगों की जान भी बन जाता है. अब ऐसे में हर कोई एक ऐसी कार की तलाश में होता है जो उसके परिवार के लिए पूरी तरह से सेफ हो. हालांकि सेफ्टी रेटिंग के दौरान क्रैश टेस्ट में कारें 5 स्टार तो ओवरऑल चेक पर ले लेती हैं लेकिन कई कारों की चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग कम होती है. अब ऐसे में आपके परिवार के सबसे अहम सदस्य बच्चे की सेफ्टी भी सबसे जरूरी होती है. तो ऐसी कार का चयन करना बेहतर होता है जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ही बच्चों की सुरक्षा करने में भी अहम हो. लेकिन ऐसी कार को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है. अब आपको बता दें कि ऐसी ही एक शानदार कार मौजूद है जो दमदार है, लुक्स में तो इसका कोई मुकाबला ही नहीं है और जब बात होती है सेफ्टी की तो इसका मुकाबला करने के लिए दूर-दूर तक कोई नहीं है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं टाटा सफारी (Tata Safari) की. अपनी मजबूत कारों के लिए पहचान रखने वाली टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी का फेसलिफ्ट वेरिएंट भी लॉन्च किया है. कार के फीचर्स के साथ ही लुक्स को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब सेफ कारों की लिस्ट में टाटा सफारी ने अपनी खास जगह बना ली है. ये चाइल्ड सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा अंक लेकर आई है.
कितनी मिली रेटिंग
टाटा सफारी को Global NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार की रेटिंग दी गई. ये कार हर मानक पर तो खरी उतरी ही, साथ ही कार के टेस्ट में पाया गया कि ये बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. सफारी को चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 49 पॉइंट्स में से 45 पॉइंट्स मिले. वहीं इसके साथ टाटा हैरियर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों को समान रेटिंग और अंक दिए गए.
शानदार हैं फीचर्स
सफारी में 10.25-इंच हरमन टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. सफारी में वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार सामने और मध्य-पंक्ति सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. नए अपडेट के साथ अब सफारी में ADAS भी मिल रहा है.
पॉवरफुल डीजल इंजन
टाटा ने सफारी को 170PS और 350Nm वाला 2-लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध किया है. 2023 अपडेट के साथ, पावरट्रेन अब बीएस6 फेज-2 के अनुरूप है.