नई दिल्ली: हमेशा से टाटा मोटर्स के लिए कितने अच्छे दिन नहीं थे। कंपनी को शुरुआत में कई परेशानियां झेलनी पड़ी। जिसमें कंपनी की लखटकिया कार का टाटा नैनो फेल हो गई, लेकिन कंपनी ने इसका बड़ा सबक लेते हुए। अपने कारों पर खूब काम किया और टाटा ने अपने गाड़ियों को बेजोड़ मजबूती, अच्छा लुक डिजाइन और नए फीचर्स में लॉन्च करना शुरु किया है।
पिछले साल आई टाटा पंच ने तो मार्केट में तहलका ही मचा दिया है। कार सेक्टर में दशकों से अपना सिक्का जमा चुकी मारुति ऑल्टो को नई टाटा पंच ने साल भर में ही पीछे कर दिया है। दरअसल टाटा पंच मारुति ऑल्टो के बजट में आती है। लेकिन परफॉर्मेंस सेफ्टी स्पेस और फीचर के मामले में बेहद ही आधुनिक किस्म की बनाई गई है जिससे ग्राहकों में इसके खरीदने की होड़ सी लगी रहती है।
पंच ने ऑल्टो की लगा दी लंका!
टाटा पंच एसयूवी की मंथली सेल करीब 12-14 हजार यूनिट्स हो रही है वही अगस्त में इस एसयूवी की 14,523 यूनिट्स की रही है, पॉपुलरटी के मामले में शानदार एंट्री लेवल एसयूवी पंच ने ऑल्टों को कोसों दुर पछाड़ दिया है, टाटा पंच में 1200 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है, जबकि ऑल्टो में 1000 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है।
वही मार्केट में सेफ्टी के मामले में टाटा पंच इंडियन कारों का बाप बनकर सामने आई है, पंच 5-स्टार एनकैप (NCAP) रेटिंग मिला हुआ है।
टाटा पंच की सिर्फ इतनी सी है कीमत
ऑल्टो के10 का सबसे टॉप यानी वीएक्सआई प्लस एटी मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 5.90 लाख रुपये है। वहीं टाटा पंच के बेस मॉडल प्योर की 6 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत है। दोनों कारों के कीमत में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है।
ऑल्टो के10 से भी धाकड़ है टाटा पंच
वही सेफ्टी के मामले में टाटा पंच सबका बाप है, जी हीं कंपनी पंच के बेस मॉडल में दो एयरबैग्स दिए हैं और इसमें बेजोड़ मजबूती वाली बॉडी मिल जाती है। हालांकिऑल्टो के10 के टॉप मॉडल में भी दो एयरबैग्स हैं। तो वही दोनों कारों में पावर विंडों, पावर स्टीयरिंग सहित सभी बेसिक चीजें हैं, खास बात ये हैं कि पंच का बेस मॉडल ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल पर भारी पड़ता है।
टाटा पंच में ऑल्टो से भी दमदार इंजन
ऑल्टो के10 में 998 सीसी का पेट्रोल टॉप मॉडल में इंजन दिया गया है, वहीं पंच में 1199 सीसी का पेट्रोल टॉप मॉडल में इंजन मिलता है। ऑल्टो के10 का पेट्रोल मॉडल 33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देता है, जबकि पंच के पेट्रोल मॉडल का 26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।