32 के शानदार माइलेज से Exter से मुकाबल कर रही Tata की दमदार SUV, फीचर्स से लेकर इंजन तक सब है दमदार

अभी के समय कोई भी कार लेने का सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला सवाल आता है माइलेज का क्योकि अभी पेट्रोल औरत डीजल के आसमान छूते दामों की वजह से हर कोई माइलेज वाली कार ही लेने की सोचता है पर इसे देखते हुए ग्राहकों का रुझान CNG कारो की ओर बढ़ गया है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे है जिससे सबको इस माइलेज वाले सवाल का जवाब मिल जायेंगा, हम बात कर रहे है Tata Punch iCNG की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस टाटा की इस कार को हाल ही में कुछ समय पहले लॉन्च किया है. जिसमें हर एक की कपैसिटी 30 लीटर तक की है. इन दोनों सिलेंडर को लगेज एरिया के नीचे रखा गया है और इसके बाद भी इसमें 210 लीटर का अच्छा स्पेस मौजूद है. आइये जानते है इसके बारे में.

Tata Punch iCNG का इंजन और माइलेज

टाटा के इस एसयूवी के इंजन का देखे तो 1.2-l 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 hp की मैक्सिमम पावर और 113 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. सीएनजी पर ये कार 6,000 rpm पर 72 hp की मैक्सिमम पावर और 3,230 rpm पर 103 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसके सीएनजी वैरिएंट में केवल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. वही अगर हम बात करे इसके माइलेज की तो पेट्रोल पर 24 kmpl और CNG पर 32 km/kg तक का माइलेज देती है.

Tata Punch iCNG के दमदार फीचर्स

Tata Punch iCNG के फीचर्स का देखा जाये तो इसमें फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला हरमन 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई फीचर्स मौजूद है.

Tata Punch iCNG की कीमत

इस एसयूवी के कीमत के बारे में आपको बता दे की टाटा पंच आईसीएनजी कार की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है. इसे तीन वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर और एकम्पलिश्ड में खरीदा जा सकेगा. और हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रॉन्क्स, रेनॉ किगर, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला देखने को मिलता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment