421km की तगड़ी रेंज के साथ Tata ने लॉन्च कि अपनी किफायती कार, जानिए इसके सारे फीचर्स।

नई दिल्ली. इन दिनों इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार गर्म हो रहा है. कंपनियां किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च कर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने Punch EV को लॉन्च कर एक नया दांव खेल दिया है. यह अपने सेगमेंट में देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है. टाटा पंच की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कीमत पर Punch EV न केवल Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी, बल्कि इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की Nexon EV से भी होगा. टाटा Punch EV की सबसे खास बात इसमें मिलने वाली जबर्दस्त रेंज है. इसके टॉप मॉडल में 421 किलोमीटर का सिंगल चार्ज ARAI प्रमाणित ड्राइव रेंज मिलता है. मार्केट में इस कीमत पर आने वाली किसी और इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी रेंज नहीं मिलती है.

टाटा पंच ईवी को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें पहला 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने वाला मीडियम रेंज मॉडल है और दूसरा 421 किलोमीटर की रेंज देने वाला लॉन्ग रेंज मॉडल शामिल है. मीडियम रेंज मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 14.49 लाख रुपये तक जाती है. आइए Punch EV के बारे में जानते हैं पूरी डिटेल्स…

7,000 रुपये की कीमत में आपका होगा 16GB RAM वाला ये 5G स्मार्टफोन, 32MP कैमरा क्वालिटी के साथ देखे फीचर्स।

Tata Punch EV: बैटरी, पॉवर और रेंज

पंच ईवी के मीडियम रेंज माॅडल में 25 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस माॅडल में 82 PS की पाॅवर और 114 Nm का टाॅर्क मिलता है. इसमें 110 किमी/घंटा की टाॅप स्पीड मिलती है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी प्रमाणित रेंज 315 किलोमीटर है. वहीं, लाॅन्ग रेंज माॅडल में 35 kWh की बड़ी बैटरी के साथ 421 किलोमीटर की ड्राइव रेंज मिलती है. इस माॅडल में 122 PS की पावर और 190 Nm का टाॅर्क मिलता है. लाॅन्ग रेंज माॅडल की टाॅप स्पीड 140 किमी/घंटा है.

पंच ईवी की शुरुआती कीमत इसके पेट्रोल माॅडल से 5 लाख रुपये अधिक है. वहीं, यह टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी से 2.3 लाख रुपये अधिक महंगी है. पंच ईवी के लॉन्ग रेंज मॉडल के साथ 7.2 किलोवाट एसी चार्जर खरीदा जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको 50,000 रुपये अतिरिक्त देकर चार्जर खरीदना होगा.

Tata Punch EV: चार्जिंग विकल्प

चार्जिंग की बात करें तो पंच ईवी (Punch EV) 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी पैक को केवल 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. घर पर चार्जिंग के लिए, पंच ईवी के साथ 7.2 किलोवाट और 3.3 किलोवाट के AC चार्जर का सपोर्ट मिलता है.

2 लाख की बचत में खरीदें  ये लग्जरी SUV, पावरफुल इंजन और साथ में कहीं लेटेस्ट फीचर्स भी।

Punch EV: फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो पंच ईवी के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-कंट्रोल पैनल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, टीवी शो/मूवी देखने के लिए आर्केड.ईवी, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलता है.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. कंपनी अगले महीने से पंच ईवी की डिलीवरी शुरू करेगी.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment