Tata ने लॉन्च कि अपनी नई इलैक्ट्रिक कार, बनेगी बेस्ट सेलिंग कार जानिए फीचर्स के बारे में।

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लगातार अपना विस्तार कर रही है। कंपनी समय-समय पर अपनी कोई न कोई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। कंपनी ने टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) में पॉवरफुल बैटरी पैक लगाया है और इसमें बेहतर परफॉरमेंस उपलब्ध कराया है।

Tata Punch EV का पॉवरफुल बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने पहली बार एक्टी-ईवी (एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। यह आपको दो बैटरी पैक वेरिएंट में मिल जाएगी। जिसमें पहला 25Kwh और दूसरा लॉन्ग रेंज 35kwh वेरिएंट है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसके 25Kwh बैटरी पैक वेरिएंट की क्षमता 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की ड्राइव रेंज और 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है।

इसके दूसरे 35kwh लॉन्ग रेंज वेरिएंट की बात करें तो इसकी क्षमता 122 PS की पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें आपको एक सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर का ड्राइव रेंज और 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Tata Punch EV के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

कंपनी ने टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को तीन मुख्य ट्रिम्स लेवल के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको स्मार्ट ट्रिम मिलता है। जिसे प्रिस्टिन व्हाइट सिग्नेचर रंग के साथ पेश किया गया है। वहीं इसमें दूसरे ट्रिम के तौर पर एडवेंचर ट्रिम दिया गया है जो समुद्री शैवाल रंग के सकत आता है। इसमें तीसरा एम्पावर्ड ट्रिम है जिसे एम्पावर्ड ऑक्साइड रंग में उतारा गया है।

कंपनी ने टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर पेश किया है। इसका स्मार्ट वेरिएंट आपको 10.99 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगा। वहीं इसके टॉप स्मार्ट+ ट्रिम के लिए 11.49 लाख रुपये रखी गई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment