इतनी कम EMI पर खरीदे Tata Punch की CNG कार, शानदार फीचर्स के साथ मात्र 1 लाख में होंगी आपकी।  

भारत में सीएनजी कारों के बीच टाटा मोटर्स की किफायती एसयूवी पंच के सीएनजी वेरिएंट्स ने अपनी प्रमुख जगह बना ली है। हर महीने हजारों लोग पंच सीएनजी खरीदते हैं और इनमें काफी संख्या वैसे लोगों की होती हैं, जो एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराने पर जोर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच के दो सबसे सस्ते सीएनजी वेरिएंट पंच प्योर सीएनजी और पंच एडवेंचर सीएनजी के डाउन पेमेंट से लेकर लोन और ईएमआई समेत ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं।

टाटा पंच सीएनजी की कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू

टाटा पंच के 5 सीएनजी वेरिएंट्स भारत में बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.23 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक शुरू होती है। पंच सीएनजी में 1199 सीसी का इंजन लगा है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और इसके सभी वेरिएंट्स की माइलेज 26.99 km/kg तक है। पंच सीएनजी की खूबियों की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, अलॉय व्हील समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

कंफर्ट और फीचर्स में बेस्ट है Toyota की यह 7 सीटर गाड़ी, जानिए कितनी होगी कीमत। 

टाटा पंच प्योर सीएनजी वेरिएंट कार लोन ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स

कार फाइनैंस कराने में सबसे अहम है कि आपके पास डाउन पेमेंट करने के लिए कितने पैसे हैं और आप कितना लोन कराते हैं। बाद बाकी ब्याज दर में अलग-अलग बैंक के अनुसार अंतर दिखता है। अब टाटा पंच प्योर सीएनजी की कीमतों की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाले इस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7,22,9,00 रुपये और ऑन-रोड प्राइस (दिल्ली) 8,12,862 रुपये है।

मान लीजिए कि आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,12,862 रुपये लोन लेगा होगा। बाद बाकी 5 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए 14,798 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार पंच प्योर सीएनजी पर 1.75 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

इतना सस्ता मिलेगा iQOO का शानदार स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुई सारी जानकारी।

टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी वेरिएंट कार लोन ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स

टाटा पंच सीएनजी के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल एडवेंचर सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 7.95 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,92,552 रुपये है। आप अगर पंच एडवेंचर सीएनजी वेरिएंट को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस करते हैं और 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 5 साल तक के लिए 7,92,552 रुपये लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने ईएमआई के रूप में 16,452 रुपये चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी वेरिएंट पर करीब 1.95 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि टाटा पंच फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी टाटा मोटर्स शोरूम में जानकर लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment