भारतीय बाजार में सीएनजी से चलने वाली एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और टाटा मोटर्स की पंच सीएनजी इस मामले में सबसे आगे है। 5-स्टार सेफ्टी, बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के कारण टाटा पंच सीएनजी लोगों की पसंद बन चुकी है। शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होने वाली पंच सीएनजी के 5 वेरिएंट्स हैं, जिनमें पंच प्योर सीएनजी सबसे ज्यादा बिकता है। 26.99 किमी/किग्रा का माइलेज देने वाली इस एसयूवी को अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको पंच प्योर सीएनजी और पंच एडवेंचर सीएनजी की कीमतों के साथ फाइनेंस डिटेल्स बताएंगे।
टाटा पंच प्योर CNG: लोन, डाउन पेमेंट और EMI डिटेल्स
टाटा पंच प्योर सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 8.13 लाख रुपये है। अगर आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ पंच सीएनजी फाइनेंस कराते हैं, तो आपको 7.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा। 5 साल की अवधि और 9% ब्याज दर पर, आपकी मासिक EMI 14,801 रुपये होगी। इस लोन के साथ आपको कुल 1.75 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
सैमसंग का 10 जुलाई का बड़ा इवेंट, गैलेक्सी ज़ेड स्मार्टफोन और नई AI तकनीक का अनावरण।
टाटा पंच एडवेंचर CNG: लोन, डाउन पेमेंट और EMI डिटेल्स
टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 8.92 लाख रुपये है। 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराने पर आपको 7.92 लाख रुपये का लोन मिलेगा। 5 साल की अवधि और 9% ब्याज दर पर, आपकी मासिक EMI 16,441 रुपये होगी। इस लोन के साथ आपको कुल 1.95 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
फाइनेंस से पहले ध्यान दें
टाटा पंच के किसी भी सीएनजी वेरिएंट को फाइनेंस कराने से पहले टाटा मोटर्स के शोरूम में जाकर लोन, किस्त और डाउन पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर लें।
शानदार ऑफर्स के साथ 25,000 रुपय का ये स्मार्टफोन खरीदे सिर्फ 20 हजार रुपये में, जानिए इसके फीचर्स।