Tata Punch बनी देश की नम्बर वन SUV, इसके शानदार फीचर्स के आगे फेल है सभी गाड़ियां।

टाटा पंच ने एसयूवी सेगमेंट में सबकी हालत पस्त कर रखी है और इस साल जनवरी के बाद लगातार दूसरे महीने फरवरी में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। चाहे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट हो या अन्य, बाकी सारी कंपनियों की एसयवी टाटा की जोरदार ‘पंच’से चारो खाने चित्त हो गई है। टाटा पंच ने बीते फरवरी में मारुति सुजुकी की ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा समेत अन्य एसयूवी के साथ ही हुंडई की क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर और यहां तक कि टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सॉन को भी पछाड़ दिया। चलिए, आपको भारत की टॉप 10 एसयूवी के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स का जोरदार पंच

टाटा पंच पिछले महीने, यानी फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और इसे 18,438 ग्राहकों ने खरीदा। आपको जानकर हैरानी होगी कि पंच की बिक्री में 65 फीसदी से ज्यादा की सालाना रूप से बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2023 में इसे महज 11,169 लोगों ने खरीदा था। टाटा पंच की बिक्री में मासिक रूप से भी 2.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीते जनवरी 2024 में पंच को 17,978 ग्राहकों ने खरीदा था।

Hyundai ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, नए लुक के साथ देखिए क्रेटा की खुबियां।

दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही मारुति ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा को पिछले महीने 15,765 लोगों ने खरीदा और यह एसयूवी फरवरी में हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सॉन को पछाड़ने में कामयाब रही। ब्रेजा की बिक्री में मंथली रूप से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं सालाना रूप से ब्रेजा की बिक्री में मामूली गिरावट आई है।

तीसरे नंबर पर पहुंच गई हुंडई क्रेटा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार ने सेल्स चार्ट में तहलका मचा दिया है। बीते फरवरी में क्रेटा की 15,276 यूनिट बिकी, जो कि सालाना रूप से 46.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, मंथली रूप से क्रेटा की बिक्री में 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है।

इन ने फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये स्टाइलिश फोन, धांसू लुक से जीतेगा सबका दिल।

महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज की अच्छी बिक्री

महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी दो एसयूवी बिकती है। ऐसे में इन दोनों की एसयूवी की हर महीने काफी अच्छी बिक्री होती है। बीते फरवरी में स्कॉर्पियो सीरीज एसयूवू की 15,051 यूनिट बिकी, जो कि सालाना रूप से 116.56 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, मंथली रू से इनकी बिक्री में 5.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

5वें नंबर पर खिसक गई टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन पिछले महीने टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में पांचवें स्थान पर खिसक गई। इसे फरवरी में 14,395 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि 16.22 पर्सेंट की मंथली गिरावट के साथ है। वहीं, सालाना रूप से इसकी बिक्री में 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने टाटा नेक्सॉन को मारुति ब्रेजा ने पछाड़ दिया।

टॉप 10 में ये एसयूवी भी रहीं…

टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में बीते फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स छठे नंबर पर रही और इसे 14,168 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही, जिसकी 11002 यूनिट पिछले महीने बिकी। 8वें स्थान पर महिंद्रा बोलेरो सीरीज रही, जिसमें बोलेरो और बोलेरो नियो जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इनकी 10,113 यूनिट पिछले महीने बिकी है। 9वें स्थान पर किआ सॉनेट रही, जिसे 9102 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 10वें स्थान वर हुंडई वेन्यू रही, जिसकी 8933 यूनिट बीते फरवरी में बिकी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment