Tata ने लॉन्च कि 6 लाख वाली ये लग्जरी SUV, सेफ्टी और फीचर्स में मारुति से भी है कहीं गुना आगे।

Tata Punch: आजकल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा डिमांड में है। लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण लोग को इसे खरीदने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। लेकिन आज इस रिपोर्ट के माध्यम से हम उन लोगों की इस परेशानी को खत्म कर देंगे, जो ज्यादा मंहगी होने के कारण एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को नहीं खरीद पाते हैं।

टाटा पंच (Tata Punch) बाजार में मौजूद कंपनी की की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका लुक आकर्षक है और कंपनी ने इसे खासकर बजट सेगमेंट ग्राहकों के लिए ही बनाया है। यानी 6 लाख रुपये के बजट में आप इस एसयूवी को खरीद सकते हैं। इस एसयूवी में पॉवरफुल इंजन दिया गया है और आधुनिक फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराया गया है। अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं। तो यहाँ पर आप इसके बारे में डिटेल से जान सकते हैं।

Tata Punch के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) में बेहतर परफॉरमेंस के लिए 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगाया है। यह एक तीन सिलेंडर इंजन है और ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इस एसयूवी में आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है। यानी आप अपने हिसाब से इसमें ट्रांसमिशन का चुनाव कर सकते हैं। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर इसमें 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर इसमें 30 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज मिल जाता है।

टाटा पंच (Tata Punch) को कंपनी ने 33 अलग-अलग वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। इसमें हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल,

सिटी और ईको ड्राइव मोड, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई अन्य फीचर्स को उपलब्ध कराया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए आपको चाइल्ड लॉक, एबीएस, ईबीडी, 2 एयरबैग और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस मिड-साइज एसयूवी की बाजार में कीमत 6 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 10.10 लाख रुपये तक जाती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment