सभी SUV की छुट्टी करने आई Tata की 3 नए वेरिएंट, लुक से लेकर फीचर्स सब है लाजवाब जाने पूरी डिटेल।

टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचा दिया है और इसके पीछे नेक्सॉन के साथ ही पंच का भी सबसे अहम रोल है। टाटा पंच तो पिछले महीने, यानी जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। अब टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए पंच के 3 नए वेरिएंट पेश किए हैं, जो कि क्रिएटिव ट्रिम के हैं। वहीं, कंपनी ने ऐसे 10 वेरिएंट्स की बिक्री भी बंद कर दी है, जिनकी कम बिक्री हो रही थी।

टाटा मोटर्स के 3 नए वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Creative MT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.85 लाख रुपये, Creative Flagship MT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.60 लाख रुपये और Creative AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.45 लाख रुपये है। नए वेरिएंट के जरिये कंपनी ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश में है, जिनमें काम के सारे फीचर्स भी हैं।

DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी मिलेगी OPPO के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में, 64MP कैमरा और साथ में कहीं सारे फीचर्स।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में अब टाटा पंच के कैमो एडवेंचर एमटी, कैमो एडवेंचर रिदम एमटी, कैमो एडवेंचर एएमटी, कैमो अकॉम्प्लिश्ड एमटी, कैमो एडवेंचर रिदम एएमटी, कैमो अकॉम्प्लिश्ड डैजल एमटी, कैमो अकॉम्प्लिश्ड एएमटी, कैमो अकॉम्प्लिश्ड डैजल एएमटी, क्रिएटिव डुअल टोन और क्रिएटिव फ्लैगिशप एमटी डुअल टोन जैसे 10 वेरिएंट्स को डिसकंटीन्यू कर दिया गया है, यानी अब बिक्री नहीं होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने पंच की कीमतों में इजाफा किया है। टाटा पंच के अलग-अलग वेरिएंट के दाम में 13 हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। टाटा पंच को पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी बेचा जाता है। पंच सीएनजी की कीमतों की बात करें तो इसके कुल 5 वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 7.23 लाख रुपये से लेकर 9.85 लाख रुपये तक है। वहीं, पंच ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है।

ग्राहकों की पहली पसंद बनी Tata की ये शानदार SUV, अपने फीचर्स से देगी सबको टक्कर।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment